रांची: कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए और लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित न हो. इसके लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है. जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे के निर्देश के बाद लोगों के बीच दवाएं और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी सेवा शुरु की गयी है.
इसके तहत दवाएं और आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की सेवा का 26 मार्च को जिले के 1635 लोगों को लाभ मिला है. जारी किए गए विभिन्न मोबाइल नंबरों पर ऑर्डर करने पर 24 घंटे के अंदर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है. आनेवाले दिनों में लॉकडाउन के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को होम डिलीवरी सेवा का लाभ मिले. इसके लिए रांची जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है.
आवश्यक वस्तुओं के लिए इन नंबरों पर व्हाट्सएप या मैसेज करने से होगी होम डिलीवरी
- वेजीगो - 7070135033, 8969178400
- सुविधा सुपर मार्ट - 8292268300
- बिग बाजार, जेसी टावर - 8928932034
- बिग बाजार, कांके रोड - 8928932038
- बिग बाजार, न्यूक्लियस मॉल - 8928932033
- विशाल मेगा मार्ट- 7004976433,9835943930
- रिलायंस फ्रेश- 7781018073, 9771475159, 9771488159, 9934362251
डायपर और नवजात शिशु के आवश्यक सामग्री के लिए 8986654233 या 9431165987 पर कॉल किया जा सकता है. डिलीवरी शुल्क मात्र 50 रुपए है. दिये गये नंबरों पर केवल व्हॉट्सएप या मैसेज करें. इसके साथ ही दवाओं की होम डिलीवरी की भी व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गयी है. डॉक्टर के प्रिसक्पिशन को दिए नंबर पर व्हॉट्सएप या मैसेज करने पर 24 घंटे के भीतर डिलीवरी की जा रही है.
परिवार मेडिकेयर, सर्जना चौक- 9334028976, 9835174536, 7091769925
जेनरिक फैमिली दवाखाना (जीएफएफ)
- किशोरगंज -7250261450
- रातू रोड - 9852615812
- लालपुर- 9934305978
ये भी पढ़ें: गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र, 5 रुपये में मिल रहा भर पेट भोजन
इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से टीम हेल्प का गठन किया गया है, जो रांची शहर में आवश्यक वस्तुओं के पिकअप और डिलीवरी में अपनी सेवा देगी. इसके साथ ही दूध और ब्रेड डिलीवरी सेवा का भी लोगों को लाभ मिल रहा है. इसके लिए डिलीवरी शुल्क 20 रुपए है.