ETV Bharat / city

झारखंड सरकार की पहल: JSLPS के पलाश ब्रांड उत्पादों की होम डिलीवरी, इस नंबर पर कॉल करके कर सकते हैं आर्डर

कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए रांची प्रशासन ने पलाश के उत्पादों की होम डिलीवरी की व्यवस्था की है. इस संबंध में प्रशासन ने मोबाइल नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों का इस्तेमाल कर पलाश के सामान को अपने घर मंगा सकते हैं.

home-delivery-of-palash-products-during-lockdown-in-ranchi
पलाश के उत्पादों की होम डिलीवरी
author img

By

Published : May 22, 2021, 11:23 AM IST

रांची: कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य में चल रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को राशन की परेशानी न हो इसके लिए सरकार ने पलाश के उत्पादों की होम डिलीवरी की व्यवस्था की है. सरकार के इस कदम से जहां स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लॉकडाउन के दौरान घर पर ही कई गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल जाएंगे तो झारखंड स्टेट लाइवली हुड प्रमोशन सोसाइटी से जुड़ी सखी दीदियों को उनके उत्पाद को बाजार मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें- हर पंचायत में 30 जून तक लगेंगे 5-5 चापाकल, विभागीय समीक्षा में मंत्री का निर्देश

रांची से की शुरुआत
कोरोनाकाल में जरूरतमंदों के घर तक उत्पाद पहुंचाने की व्यवस्था रांची शहर और कुछ प्रखंडों तक है, इसे अन्य शहरों में भी शुरू करने की योजना है.

क्या-क्या हैं उत्पाद
जेएसएलपीएस की सखी दीदियों की ओर से निर्मित उत्पाद जो पलाश ब्रांड के तहत मिलता है वह है सरसो तेल, अरहर दाल, सिरका, अचार, साबुन, सेनेटरी पैड, त्रिफला, मडुआ आटा और अन्य उत्पाद.

कम से कम 250 रुपये का ऑर्डर,तभी होगी होम डिलीवरी
पलाश ब्रांड के उत्पाद घर पर पाने के लिए 797970138, 9199395098, 7667230430 पर ऑर्डर किया जा सकता है. शर्त यह है कि कम से कम 250 रुपये का ऑर्डर हो या 1000 रुपये से कम के सामान खरीद पर अधिकतम 100 रुपये डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा.

रांची: कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य में चल रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को राशन की परेशानी न हो इसके लिए सरकार ने पलाश के उत्पादों की होम डिलीवरी की व्यवस्था की है. सरकार के इस कदम से जहां स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लॉकडाउन के दौरान घर पर ही कई गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल जाएंगे तो झारखंड स्टेट लाइवली हुड प्रमोशन सोसाइटी से जुड़ी सखी दीदियों को उनके उत्पाद को बाजार मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें- हर पंचायत में 30 जून तक लगेंगे 5-5 चापाकल, विभागीय समीक्षा में मंत्री का निर्देश

रांची से की शुरुआत
कोरोनाकाल में जरूरतमंदों के घर तक उत्पाद पहुंचाने की व्यवस्था रांची शहर और कुछ प्रखंडों तक है, इसे अन्य शहरों में भी शुरू करने की योजना है.

क्या-क्या हैं उत्पाद
जेएसएलपीएस की सखी दीदियों की ओर से निर्मित उत्पाद जो पलाश ब्रांड के तहत मिलता है वह है सरसो तेल, अरहर दाल, सिरका, अचार, साबुन, सेनेटरी पैड, त्रिफला, मडुआ आटा और अन्य उत्पाद.

कम से कम 250 रुपये का ऑर्डर,तभी होगी होम डिलीवरी
पलाश ब्रांड के उत्पाद घर पर पाने के लिए 797970138, 9199395098, 7667230430 पर ऑर्डर किया जा सकता है. शर्त यह है कि कम से कम 250 रुपये का ऑर्डर हो या 1000 रुपये से कम के सामान खरीद पर अधिकतम 100 रुपये डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.