रांची:10 मार्च को देशभर में रंगों का पर्व होली मनाई जाएगी. हालांकि इस पर्व को लेकर अभी से ही लोगों में उत्साह है. लोग होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक दूसरे को होली की बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रांची में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री यज्ञवल्कय शुक्ला समेत महानगर के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए और होली के रंग में डूबे दिखे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का इस होली मिलन समारोह में जमकर फगुआ गीत भी गाए गए. वहीं, मेयर आशा लगड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने विद्यार्थियों को रंग-बिरंगे गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. गौरतलब है कि रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मुखर सदस्य रही है और यहां पहुंच कर उन्होंने खुशी व्यक्त की है.
होली को लेकर चरम पर उत्साह
पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी होली को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और इसी के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह के दौरान जमकर फगुआ गीत भी गाए गए और उसके धून में विद्यार्थी झूमते दिखे. वहीं विद्यार्थियों ने एक दूसरे के साथ जमकर होली भी खेली. रंग-बिरंगें अबीर और गुलाल उड़ाए गए.
ये भी देखें- महिला सशक्तिकरण विषय को लेकर रक्षा शक्ति विवि में आयोजित हुआ कॉन्फ्रेंस, पहुंची साहित्यकार महुआ मांझी
इस दौरान विद्यार्थियों ने एक-दूसरे के साथ अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं सौहार्द पूर्वक इस पर्व को मनाने की अपील भी की गई. मौके पर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि यह पर्व खुशियों से भरा है.