रांचीः होली हर्ष और उल्लास का पर्व है. हर कोई पूरी मस्ती में इसे मनाता है. राजधानी में भी होली की खुमारी छायी हुई है. हर ओर लोग होलियाना मूड में नजर आ रहे हैं. रांची में होली के मूड का जायजा लिया हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने.
होली और मस्ती साथ-साथ चलते हैं. रांची में होली की धूम हर ओर दिख रही है. बड़े-बच्चे सब होली की मस्ती में डूबे हैं. सड़कों पर गाड़ियां कम ही नजर आ रही हैं. हर ओर केवल लाल-पीले, हरे रंग में नजर आ रहे हैं.