रांची: राजधानी के कर्बला चौक स्थित हरिजन दुर्गा पूजा समिति में हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिम समाज के लोग भी बड़े उत्साह के साथ दुर्गा पूजा में भागीदारी करते नजर आते हैं. कर्बला चौक में ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या है. इसके बावजूद यहां पर बड़े धूमधाम से पूजा की जाती है. माता की प्रतिमा को स्थापित करने से लेकर विसर्जन तक कर्बला चौक के पास रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों का पूरा सहयोग रहता है.
हिंदू और मुस्लिम मिलकर करते हैं पूजा
हरिजन दुर्गा पूजा समिति के संयोजक अफरोज आलम बताते हैं कि इस पंडाल में हम निस्वार्थ भाव और जात-पात, धर्म से ऊपर उठकर मां की उपासना और आराधना करते हैं. दुर्गा पूजा आते ही मोहल्ले के सभी हिंदू और मुस्लिम एकजुट होकर मां की पूजा के लिए चंदा इकट्ठा करने से लेकर मां के विसर्जन तक उत्साह के साथ लगे रहते हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ, रघुवर दास को बताया 'वन मैन शो'
सभी धर्म, जाति और व्यक्ति का सम्मान
समिति के सदस्य आदर्श बताते हैं कि कर्बला चौक के हरिजन दुर्गा पूजा समिति में मुस्लिम भाइयों के सहयोग के माध्यम से हम समाज में यह संदेश देना चाहते हैं कि भारतवर्ष में सभी धर्म जाति और व्यक्ति का सम्मान होता है. इसीलिए कर्बला चौक में दुर्गा पूजा के अवसर पर हिंदू-मुस्लिम एकता के माध्यम से शक्ति की देवी मां दुर्गे की आराधना हर वर्ष की जाती है.