रांची: बंगाल की खाड़ी में बने ‘यास’ चक्रवर्ती तूफान मजबूत होकर सीवियर साइक्लोन में तब्दील हो गया है. सुपर साइक्लोन ‘यास’ को लेकर जारी बुलेटिन में मौसम विभाग ने झारखंड के कुछ जिलों में व्यापक असर का पूर्वानुमान लगाया है. तूफान के असर से 25 मई को खासकर बंगाल और ओडिशा से सटे इलाकों में झारखंड के दक्षिणी इलाके पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, चाईबासा और जमशेदपुर इलाके में भारी से भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
ये भी पढ़ें- 'यास' चक्रवात का झारखंड पर असर, जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट
16 जिलों में भारी बारिश की चेतवानी
26 मई को संथाल इलाके को छोड़ झारखंड में लगभग 16 जिलों में भारी बारिश की चेतवानी मौसम विभाग ने दी है. इस दौरान 60-90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा के भी चलाने की संभावना है. तूफान का असर बिहार के कुछ हिस्सों में भी हो सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मछुआरों को भी समुद्र में न जाने को लेकर चेतावनी जारी किया है.
25 मई को छाये रहेंगे बादल
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव और साइक्लोन का असर 25 मई को दिखने लगेगा. 27 को भी कमोबेश इसी तरह के हालात बने रहेंगे और 28 मई से बारिश में थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं आज तूफान और मजबूत होकर नॉर्थवेस्ट की ओर बढ़ेगा. इसमें बंगाल की तराई क्षेत्र ओडिशा, बांग्लादेश, वैस्टकोट इलाके प्रभावित होंगे. 25 मई को आकाश में बादल छाये रहेंगे और हल्की हवा चल सकती है. 26 और 27 मई को इसके ज्यादा असरदार होने का अनुमान है. सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है.