रांची: झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचे जहां उनके अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव और जेएमएम के सभी विधायक शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया.
दरअसल, महागठबंधन के सभी घटक दल कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी एक साथ राजभवन गये और वहां सरकार बनाने की पेशकश महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से की.
ये भी पढ़ें - जिस तरह से झारखंड में रघुवर साफ हो गए, उसी प्रकार बिहार में नीतीश साफ हो जाएंगे: तेजस्वी यादव
मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पर आरपीएन सिंह ने कहा कि 'जनता ने महागठबंधन को सत्ता सौंपी है और महागठबंधन अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएगा'. वहीं मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में डेट जल्द ही बताई जाएगी. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होगा.