खूंटी: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है. शनिवार को तोरपा विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राम मंदिर मामले को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
हेमंत ने कहा कि भाजपा शुरू से आदिवासियों गैरआदिवासियों, हिंदू-मुसलमानों के बीच कभी राम के नाम पर कभी मंदिर के नाम पर झगड़ा कराती आई है. कहा कि कभी राम मंदिर कभी धारा 370 के नाम पर भाजपा झगड़ा कराती है, राज्य को भाजपा ने गरीब बनाने का काम किया है. जेएमएम के लिए राज्य हर गरीब व्यक्ति राम है और उनका घर अयोध्या.
ये भी पढ़ें- कोडरमाः बरही विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर, कांग्रेस ने बीजेपी पर 20 करोड़ रुपए में टिकट बेचने का लगाया आरोप
पार्टी के प्रत्याशी सुदीप गुड़िया के पक्ष में वोट मांगते हुए हेमंत ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दस ने झारखंड में केवल हाथी उड़ाने का काम किया है. जैसे झारखंड में हाथी खेत बर्बाद करने का काम कर रहा है, वैसे ही मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड को बर्बाद करने में लगे गए है.