रांची: झारखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. हेमंत सरकार अपने कर्मचारियों और अधिकारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है (Dearness allowance of employees). महंगाई भत्ता को चार फीसदी बढ़ाया जाएगा. वर्तमान में 34 फीसदी डीए मिलता है जो बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ, कैबिनेट मीटिंग में लग सकती है मुहर
हेमंत सरकार सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है. प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद की सहमति के लिए भेज दिया गया है. महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी एक जुलाई से लागू होगी. नवंबर में मिलने वाले अक्टूबर के वेतन में जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का एरियर जुड़कर आएगा. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महंगाई भत्ते के एरियर को वेतन खाते में दिया जाएगा या जीपीएफ में डाला जाएगा. इस इजाफे के बाद राज्य सरकार के खजाने पर हर माह करीब 42 करोड़ यानी सालाना 250 करोड़ का अतिरिक्त भार बढ़ेगा. अब वेतन और पेंशन मद में हर माह करीब 1742 करोड़ रू खर्च होंगे. खास बात है कि कोरोना काल के बाद पहली बार राज्य कर्मियों को बढ़े हुए डीए का एरियर मिलेगा.
दूसरी बड़ी बात यह है कि पेंशनधारियों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में भी चार फीसदी बढ़ोतरी पर सैद्धांतिक फैसला हो गया है. लेकिन पहले कर्मचारियों को लाभ दिया जाएगा. पेंशनर्स के डीए में बढ़ोतरी की अधिसूचना कुछ दिन बाद जारी हो सकती है. महंगाई भत्ते के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगते ही कर्मचारियों/अधिकारियों के वेतन में 500 रू से लेकर नौ हजार रू. तक का इजाफा हो जाएगा. इससे साफ है कि नवंबर के वेतन में कर्मचारियों/अधिकारियों को एरियर के रूप में 1500 रू से लेकर 27000 रू. अतिरिक्त मिलेंगे. आपको बता दें कि झारखंड सरकार के नियमित कर्मचारियों की संख्या करीब एक लाख 92 हजार है. जबकि पेंशनधारी कर्मचारियों की संख्या एक लाख 47 हजार है.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों ही अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में चार फीसदी का इजाफा कर दिया था. पहली बार केंद्र सरकार की ओर से दीपावली से एक माह पूर्व ही यह तोहफा दिया गया है.