ETV Bharat / city

ST जमीन मामले पर सदन में हेमंत को आया गुस्सा, कहा- साबित होने पर दे देंगे इस्तीफा

author img

By

Published : Jul 23, 2019, 1:28 PM IST

झारखंड निधानसभा के दूसरे दिन दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाए. इस दौरान हेमंत के खिलाफ अनुसूचित जनजाति के जमीन रखने की बात पर हेमंत बोले दोषी होने पर रिजाइन दे देंगे.

हेमंत सोरेन को सदन में आया गुस्सा

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी दलों में जमकर आरोप-प्रत्यारोप चला. मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर दिनेश उरांव ने कार्य स्थगन के प्रस्तावों की चर्चा की.

सदन में हेमंत सोरेन का बयान

नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के कथित तौर पर पैसे लेने वाले वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की. सोरेन ने कहा कि मंत्री का जिस तरह से वीडियो वायरल हुआ है वह जांच के दायरे में आता है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक अधिकारियों की पिटाई भी करते हैं फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती.
उन्होंने कहा कि ऐसी घटना में अगर विपक्षी दलों के सदस्यों का हाथ कथित तौर पर आता है तो उनकी सदस्यता तक चली जाती है. इस मामले में बीजेपी के मुख्य सचेतक राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि जब तक मामला प्रमाणित नहीं हो तो सदन में नहीं लाया जाना चाहिए.

हेमंत को आया गुस्सा
वहीं, अपनी बात रखते हुए राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सोरेन के खिलाफ अनुसूचित जनजाति की जमीन रखने का आरोप है. जिसके बाद हेमंत सोरेन ने उत्तेजित होकर का कहा कि उनके खिलाफ जो आरोप लगे हैं उसकी जांच के लिए रिटायर्ड आईएएस देवाशीष गुप्ता की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने की है. उसकी रिपोर्ट सरकार अपने पास रखे हुए हैं.

हेमंत ने रिजाइन देने की बात कही
हेमंत ने कहा कि सरकार के पास रिपोर्ट है और उसे सदन में रखे. खुली चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि उस रिपोर्ट को सरकार सदन में रखें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री चंद्रवंशी ने कहा कि वह क्षेत्र में गए थे और लोगों को उन्होंने चंदे के लिए पैसे दिए थे. उन्होंने कहा कि अगर यह साबित हो जाएगा उन्होंने पैसे लिए हैं तो वह रिजाइन कर देंगे.

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी दलों में जमकर आरोप-प्रत्यारोप चला. मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर दिनेश उरांव ने कार्य स्थगन के प्रस्तावों की चर्चा की.

सदन में हेमंत सोरेन का बयान

नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के कथित तौर पर पैसे लेने वाले वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की. सोरेन ने कहा कि मंत्री का जिस तरह से वीडियो वायरल हुआ है वह जांच के दायरे में आता है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक अधिकारियों की पिटाई भी करते हैं फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती.
उन्होंने कहा कि ऐसी घटना में अगर विपक्षी दलों के सदस्यों का हाथ कथित तौर पर आता है तो उनकी सदस्यता तक चली जाती है. इस मामले में बीजेपी के मुख्य सचेतक राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि जब तक मामला प्रमाणित नहीं हो तो सदन में नहीं लाया जाना चाहिए.

हेमंत को आया गुस्सा
वहीं, अपनी बात रखते हुए राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सोरेन के खिलाफ अनुसूचित जनजाति की जमीन रखने का आरोप है. जिसके बाद हेमंत सोरेन ने उत्तेजित होकर का कहा कि उनके खिलाफ जो आरोप लगे हैं उसकी जांच के लिए रिटायर्ड आईएएस देवाशीष गुप्ता की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने की है. उसकी रिपोर्ट सरकार अपने पास रखे हुए हैं.

हेमंत ने रिजाइन देने की बात कही
हेमंत ने कहा कि सरकार के पास रिपोर्ट है और उसे सदन में रखे. खुली चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि उस रिपोर्ट को सरकार सदन में रखें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री चंद्रवंशी ने कहा कि वह क्षेत्र में गए थे और लोगों को उन्होंने चंदे के लिए पैसे दिए थे. उन्होंने कहा कि अगर यह साबित हो जाएगा उन्होंने पैसे लिए हैं तो वह रिजाइन कर देंगे.

Intro:इससे जुड़ा वीडियो वाटस एप पर है रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी दलों में जमकर आरोप-प्रत्यारोप चला। मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर दिनेश उरांव ने कार्य स्थगन के प्रस्तावों की चर्चा की। उसके बाद नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के कथित तौर पर पैसे लेने वाले वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की। सोरेन ने कहा कि मंत्री का जिस तरह से वीडियो वायरल हुआ है वह जांच के दायरे में आता है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक अधिकारियों की पिटाई भी करते हैं फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना में अगर विपक्षी दलों के सदस्यों का हाथ कथित तौर पर आता है तो उनकी सदस्यता तक चली जाती है। इस मामले में बीजेपी के मुख्य सचेतक राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि जब तक मामला प्रमाणित नहीं हो तो सदन में नहीं लाया जाना चाहिए।


Body:अपनी बात रखते हुए राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सोरेन के खिलाफ अनुसूचित जनजाति की जमीन रखने का आरोप है। इसके बाद हेमंत सोरेन ने उत्तेजित होकर का कहा कि उनके खिलाफ जो आरोप लगे हैं उसकी जांच के लिए रिटायर्ड आईएएस देवाशीष गुप्ता की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने की है।उसकी रिपोर्ट सरकार अपने पास रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास रिपोर्ट है और उसे सदन में रखे। खुली चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि उस रिपोर्ट को सरकार सदन में रखें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। वही अपने ऊपर लगे आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री चंद्रवंशी ने कहा कि वह क्षेत्र में गए थे और लोगों को उन्होंने चंदे के लिए पैसे दिए थे। उन्होंने कहा कि अगर यह साबित हो जाएगा उन्होंने पैसे लिए हैं तो वह रिजाइन कर देंगे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.