रांची: झारखंड की हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 26 जनवरी से पहले होने की उम्मीद है. लगातार चर्चा है कि महागठबंधन सरकार की घटक दल कांग्रेस ने विभाग बंटवारे को लेकर मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी हो रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से इसे सिरे से खारिज किया गया है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने सीधे तौर पर कहा कि भारतीय परंपरा के अनुसार खरमास के बाद शुभ काम किए जाते हैं और पहले ही महागठबंधन की ओर से कहा गया था कि खरमास के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. ऐसे में जल्द मंत्रिमंडल के विस्तार की तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 2014 की सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 15 जनवरी के बाद ही हुआ था.
ये भी देखें- परीक्षा पर चर्चा 2020: PM मोदी ने बच्चों को दिए गुरु मंत्र, कहा- समय को व्यवस्थित करें और परीक्षा से न घबराएं
दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में है और वहां कांग्रेस के आलाकमान के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है. उनके लौटने के बाद महागठबंधन के घटक दल के साथ भी उनकी चर्चा होगी. इसी बीच राज्य की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के 2 दिनों के लिए बाहर जाने का कार्यक्रम तय है. जबकि 26 जनवरी को राज्यपाल को रांची में झंडोत्तोलन करना है और उसी दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुमका में झंडोत्तोलन करना है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 26 जनवरी से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.