ETV Bharat / city

यास तूफान के दौरान आए आपात स्थिति, तो इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन - cyclone yaas speed

झारखंड में यास चक्रवाती तूफान का असर नजर आने लगा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सूबे पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला और सिमडेगा में इसका ज्यादा असर नजर आएगा. 26 मई को दोपहर में तेज हवा चल सकती है. कयास लगाया जा रहा है कि दवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. ऐसे में किसी भी आपात स्थिति ने निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला प्रशासन ने भी लोगों के हेल्पलान नंबर जारी किए हैं.

helpline numbers for yaas cyclone at jharkhand
यास तूफान का सैटेलाइट इमेज
author img

By

Published : May 25, 2021, 8:06 PM IST

रांची: यास तूफान का झारखंड पर भी असर पड़ा है. तूफान को लेकर किसी भी तरह की भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. कई जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. मुश्किल के वक्त उन नंबरों पर फोन कर मदद ली जा सकती है.

रांची में 0651-2207784 पर कर सकते हैं कॉल

रांची में तूफान के दौरान विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम पूरी तरह से एक्टिव है. कंट्रोल रूम में मजिस्ट्रेट को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कम्युनिकेशन गैप ना हो. विधि व्यवस्था से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए रांचीवासी 0651-2207784 पर कॉल कर सकते हैं.

दुमका बिजली विभाग हेल्पलाइन 9905306663, 7982238951, 8539076988

वहीं, दुमका विद्युत विभाग यास चक्रवात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है कि लोग बिजली के पोल और तार से दूर रहें. अगर कहीं कोई नुकसान की खबर आती है तो उन्हें फौरन सूचित करें. विभाग ने तीन नंबर भी जारी किए हैं. वे नंबर हैं- 9905306663, 7982238951, 8539076988

जमशेदपुर पूरी तरह अलर्ट अलग-अलग इलाकों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

झारखंड का पूर्वी सिंहभूम उन इलाकों में है जहां यास साइक्लोन सबसे ज्यादा प्रभावी रहे है. यही वजह है कि इस जमशेदपुर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. यहां अलग-अलग क्षेत्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति की इन नंबरों पर फोन कर मदद हासिल की जा सकती है.

पोटका प्रखंड कंट्रोल रूम

  • नोडल पदाधिकारी, उपेंद्र कुमार (सीआई) 9798397740
  • तेंतला पंचायत शेल्टर हाउस
  • नोडल पदाधिकारी, अभिषेक नंदन (एई) 9110117720

इसके अलावा जमशेदपुर में कई जगहों पर राहत केंद्र भी बनाया गया है.

  1. हाड़तोपा पंचायत भवन- 9835317016
  2. आसनबनी पंचायत भवन- 9430135895
  3. टांगराईन पंचायत भवन- 8102130577
  4. तेतलापोड़ा पंचायत भवन- 9955459874
  5. भाटिन पंचायत भवन- 9931572189
  6. माटकु पंचायत भवन- 9340176337
  7. गंगाडीह पंचायत भवन- 7250210371
  8. चाकड़ी पंचायत भवन- 7362889123
  9. नारदा पंचायत भवन- 9304063170
  10. रसुनचोपा पंचायत भवन- 7903249874
  11. शंकरदा पंचायत भवन- 9162770580
  12. पोटका पंचायत भवन- 8210688211
  13. जामदा पंचायत भवन- 9199143048

वहीं, सूचना के आदान प्रदान के लिये पोटका अंचलाधिकारी -947273375, पोटका थाना प्रभारी- 9431706525, कोवाली थाना प्रभारी से 6200649503 पर संपर्क किया जा सकता है.

रांची: यास तूफान का झारखंड पर भी असर पड़ा है. तूफान को लेकर किसी भी तरह की भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. कई जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. मुश्किल के वक्त उन नंबरों पर फोन कर मदद ली जा सकती है.

रांची में 0651-2207784 पर कर सकते हैं कॉल

रांची में तूफान के दौरान विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम पूरी तरह से एक्टिव है. कंट्रोल रूम में मजिस्ट्रेट को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कम्युनिकेशन गैप ना हो. विधि व्यवस्था से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए रांचीवासी 0651-2207784 पर कॉल कर सकते हैं.

दुमका बिजली विभाग हेल्पलाइन 9905306663, 7982238951, 8539076988

वहीं, दुमका विद्युत विभाग यास चक्रवात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है कि लोग बिजली के पोल और तार से दूर रहें. अगर कहीं कोई नुकसान की खबर आती है तो उन्हें फौरन सूचित करें. विभाग ने तीन नंबर भी जारी किए हैं. वे नंबर हैं- 9905306663, 7982238951, 8539076988

जमशेदपुर पूरी तरह अलर्ट अलग-अलग इलाकों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

झारखंड का पूर्वी सिंहभूम उन इलाकों में है जहां यास साइक्लोन सबसे ज्यादा प्रभावी रहे है. यही वजह है कि इस जमशेदपुर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. यहां अलग-अलग क्षेत्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति की इन नंबरों पर फोन कर मदद हासिल की जा सकती है.

पोटका प्रखंड कंट्रोल रूम

  • नोडल पदाधिकारी, उपेंद्र कुमार (सीआई) 9798397740
  • तेंतला पंचायत शेल्टर हाउस
  • नोडल पदाधिकारी, अभिषेक नंदन (एई) 9110117720

इसके अलावा जमशेदपुर में कई जगहों पर राहत केंद्र भी बनाया गया है.

  1. हाड़तोपा पंचायत भवन- 9835317016
  2. आसनबनी पंचायत भवन- 9430135895
  3. टांगराईन पंचायत भवन- 8102130577
  4. तेतलापोड़ा पंचायत भवन- 9955459874
  5. भाटिन पंचायत भवन- 9931572189
  6. माटकु पंचायत भवन- 9340176337
  7. गंगाडीह पंचायत भवन- 7250210371
  8. चाकड़ी पंचायत भवन- 7362889123
  9. नारदा पंचायत भवन- 9304063170
  10. रसुनचोपा पंचायत भवन- 7903249874
  11. शंकरदा पंचायत भवन- 9162770580
  12. पोटका पंचायत भवन- 8210688211
  13. जामदा पंचायत भवन- 9199143048

वहीं, सूचना के आदान प्रदान के लिये पोटका अंचलाधिकारी -947273375, पोटका थाना प्रभारी- 9431706525, कोवाली थाना प्रभारी से 6200649503 पर संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.