रांची: यास तूफान का झारखंड पर भी असर पड़ा है. तूफान को लेकर किसी भी तरह की भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. कई जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. मुश्किल के वक्त उन नंबरों पर फोन कर मदद ली जा सकती है.
रांची में 0651-2207784 पर कर सकते हैं कॉल
रांची में तूफान के दौरान विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम पूरी तरह से एक्टिव है. कंट्रोल रूम में मजिस्ट्रेट को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कम्युनिकेशन गैप ना हो. विधि व्यवस्था से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए रांचीवासी 0651-2207784 पर कॉल कर सकते हैं.
दुमका बिजली विभाग हेल्पलाइन 9905306663, 7982238951, 8539076988
वहीं, दुमका विद्युत विभाग यास चक्रवात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है कि लोग बिजली के पोल और तार से दूर रहें. अगर कहीं कोई नुकसान की खबर आती है तो उन्हें फौरन सूचित करें. विभाग ने तीन नंबर भी जारी किए हैं. वे नंबर हैं- 9905306663, 7982238951, 8539076988
जमशेदपुर पूरी तरह अलर्ट अलग-अलग इलाकों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
झारखंड का पूर्वी सिंहभूम उन इलाकों में है जहां यास साइक्लोन सबसे ज्यादा प्रभावी रहे है. यही वजह है कि इस जमशेदपुर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. यहां अलग-अलग क्षेत्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति की इन नंबरों पर फोन कर मदद हासिल की जा सकती है.
पोटका प्रखंड कंट्रोल रूम
- नोडल पदाधिकारी, उपेंद्र कुमार (सीआई) 9798397740
- तेंतला पंचायत शेल्टर हाउस
- नोडल पदाधिकारी, अभिषेक नंदन (एई) 9110117720
इसके अलावा जमशेदपुर में कई जगहों पर राहत केंद्र भी बनाया गया है.
- हाड़तोपा पंचायत भवन- 9835317016
- आसनबनी पंचायत भवन- 9430135895
- टांगराईन पंचायत भवन- 8102130577
- तेतलापोड़ा पंचायत भवन- 9955459874
- भाटिन पंचायत भवन- 9931572189
- माटकु पंचायत भवन- 9340176337
- गंगाडीह पंचायत भवन- 7250210371
- चाकड़ी पंचायत भवन- 7362889123
- नारदा पंचायत भवन- 9304063170
- रसुनचोपा पंचायत भवन- 7903249874
- शंकरदा पंचायत भवन- 9162770580
- पोटका पंचायत भवन- 8210688211
- जामदा पंचायत भवन- 9199143048
वहीं, सूचना के आदान प्रदान के लिये पोटका अंचलाधिकारी -947273375, पोटका थाना प्रभारी- 9431706525, कोवाली थाना प्रभारी से 6200649503 पर संपर्क किया जा सकता है.