रांची: बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर 15 दिनों से एचईसी के मजदूरों का हड़ताल हैं. स्ट्राइक और 7 महीने से लंबित वेतन के भुगतान को लेकर एचईसी प्रबंधन अब सक्रिय नजर आ रहा है. एचईसी के तीनों डायरेक्टर आज (17 दिसंबर) दिल्ली पहुंचे हैं. जहां वे भारी उद्योग मंत्रालय के सामने मजदूरों की समस्या को उठाएंगे.
ये भी पढे़ं- वार्ता विफल: HEC में पांचवें दिन भी उत्पादन ठप, 6 महीने से वेतन नहीं मिलने के बाद हड़ताल पर कर्मी
वेतन मिलने तक जारी रहेगा हड़ताल
एचईसी मजदूर नेता रवि कांत ने बताया कि जब तक मजदूरों का वेतन निर्गत नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा. सभी मजदूर इसी उम्मीद में बैठे हैं कि एचईसी के तीनों डायरेक्टर से भारी उद्योग मंत्रालय की क्या वार्ता होती है. यदि मजदूरों के हित में वार्ता होती है तो मजदूर काम पर वापस लौटेंगे नहीं तो मजदूरों का हड़ताल जारी रहेगा.
मजदूरों की आर्थिक हालत खराब
हड़ताल कर रहे मजदूर नेता विकास तिवारी ने बताया कि पिछले 7 महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण मजदूरों की आर्थिक हालत खराब हो गई है. मजदूर और उनके परिवार अब भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. बच्चों का स्कूल फीस तक भरने में दिक्कत हो रही है. मजदूरों ने उम्मीद जताई है कि एचईसी के संदर्भ में कुछ बेहतर निर्णय लिए जा सकते हैं. जिसकों लेकर मजदूर उम्मीद के सहारे एचईसी मुख्यालय के सामने काम पर जाने का इंतजार कर रहे हैं.
सांसद संजय सेठ भी दिल्ली में मौजूद
एचईसी के मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि रांची के सांसद संजय सेठ भी दिल्ली में मौजूद हैं और वहां पर भारी उद्योग मंत्रालय एवं एचईसी के तीनों निदेशकों के साथ होने वाली रही बैठक में शामिल रहेंगे.