रांची: झारखंड की राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. सुबह 7 बजे तक मौसम बिल्कुल साफ था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही अचानक आसमान में बादल उमड़ पड़े. देखते ही देखते तेज हवा चलने लगी और मेघ गर्जन के साथ जोरदार बारिश होने लगी.
मौसम केंद्र ने भी सुबह 7:00 बजे की बुलेटिन में रांची, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला और हजारीबाग जिले के कुछ भागों में तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई थी. इस दौरान हवा की गति करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. चतरा और बोकारो जिले के कुछ भागों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के कई जिलों में बारिश, वज्रपात और तेज हवाएं चलेंगी.
बता दें कि मई माह के दूसरे हफ्ते में झारखंड के कई जिलों में तापमान तेजी से बढ़ रहा था और गर्मी से लोग बेहाल थे. सबसे ज्यादा गर्मी पलामू जिला के डाल्टनगंज में दर्ज की गई थी, लेकिन मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण रविवार को डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.