रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में बिहार से कैडर बंटवाड़ा के समय आए कर्मचारियों को झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में आरक्षण का लाभ नहीं देने को लेकर दायर एलपीए याचिका पर सुनवाई हुई.
न्यायाधीश ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले में बनाए गए प्रतिवादी गिरिवर मिंज को अपना पक्ष रखने और मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी विस्तृत सुनवाई के लिए 10 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है. इस बीच सभी पक्षों को अपना संबंधित दस्तावेज अदालत में देने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें-NIA ने मानव तस्करी के मास्टर माइंड के सहयोगी को किया गिरफ्तार, छापेमारी में मिले कई महत्वपूर्ण कागजात
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में आरक्षण का लाभ नहीं दिए जाने को लेकर कर्मी अखिलेश प्रसाद ने लोक सेवा आयोग के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. पूर्व में हाई कोर्ट की एकल पीठ ने उन्हें आरक्षण का लाभ देने का आदेश दिया है. हाई कोर्ट के एकल पीठ के आदेश को लोक सेवा आयोग की ओर से युगल पीठ में चुनौती दी गई है. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रतिवादी गिरवर मिंज को अपना पक्ष रखने को कहा है.