रांची: छठी जेपीएससी में मूक-बधिर दिव्यांग निशा कुमारी को आरक्षण का लाभ नहीं दिए जाने को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार को 22 फरवरी से पूर्व अपना जवाब पेश करने को कहा है.
ये भी पढ़े- इंटर साइंस का मॉडल प्रश्न पत्र जारी, अब मार्च की जगह अप्रैल में होंगी 2021 की परीक्षाएं
मूक-बधिर निशा कुमारी ने छठी जेपीएससी में दिव्यांग बीसी-2 के आरक्षण कैटेगरी में अपना आवेदन दिया था लेकिन उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया. उसी मामले में उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उस याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने राज्य सरकार को अपना पक्ष पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी.