रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में सुनवाई सब जज वन वैशाली श्रीवास्तव की अदालत में हुई. इस मामले में निशिकांत दुबे और फेसबुक अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुए दोनों प्रतिवादी अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट से समय मांगा. मामले पर अदालत ने सुनवाई के लिए 20 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की है. इस तारीख को दोनों प्रतिवादी अपना-अपना पक्ष रखेंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दायर मानहानि मुकदमे को कोर्ट ने स्वीकार करते हुए प्रतिवादी निशिकांत दुबे फेसबुक और ट्विटर को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था. अब तक इस मामले में कोई भी जवाब अदालत में नहीं पेश किया है. फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसका जवाब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया है.
ये भी पढ़े- स्वास्थ्य मंत्री के लिए गाड़ी खरीदने के प्रस्ताव पर घमासान, भाजपा ने उठाए ये सवाल
मुख्यमंत्री ने निशिकांत दुबे के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में मुकदमा अपने अधिवक्ता के माध्यम से 4 अगस्त को करवाया है. जानकारी के अनुसार निशिकांत दुबे पर 100 करोड़ रुपये मानहानि का दावा ठोका गया है. मुकदमे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक को भी प्रतिवादी बनाया गया है. निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों ट्विटर पर मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद सीएम ने आत्म सम्मान पर गहरा चोट पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दायर किया है.