रांची: 34वां राष्ट्रीय खेल घोटाला का मामला काफी चर्चा में रहा. इस मामले के आरोपी पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की ओर से दायर जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई. इस मामले की सुनवाई एसीबी के विशेष प्रभारी जज दिवाकर पांडे की अदालत में हुई. जमानत के लिए बचाव पक्ष ने कोर्ट में दलीलें दी की चार्जशीट में कहीं नहीं लिखा है कि बंधु तिर्की के खिलाफ जांच पेंडिंग है और ना ही फिर से अनुसंधान के लिए परमिशन लिया गया.
वहीं, एसीबी ने भी कोर्ट में अपना पक्ष रखा, अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद गुरुवार को फिर से सुनवाई के लिए तारीख मुकर्रर की है. तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई कोर्ट पहुंचे. जहां से एसीबी ने राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल बंधु तिर्की को गिरफ्तार कर एसीबी ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में फिर हुई मॉब लिंचिंग, भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर की हत्या
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की पिछले 14 दिनों से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है, साल 2011 में बंधु तिर्की के तत्कालीन खेल मंत्री रहते राष्ट्रीय खेल का आयोजन हुआ था. बंधु तिर्की पर आरोप है कि आयोजन के दौरान उनके स्तर से 28.34 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ था, इसकी जांच एसीबी कर रही है. बंधु तिर्की पर आय से अधिक संपत्ति का भी मामला दर्ज है जिसकी सुनवाई सीबीआई कोर्ट में चल रही है.