रांची: जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की सुनवाई अब 25 अगस्त को होगी. सांसद-विधायक की विशेष अदालत ने शुक्रवार को विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमे को स्वीकार कर लिया है. विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार की अदालत ने आगे की सुनवाई के लिए 25 अगस्त की तारीख निर्धारित की है. उसी दिन तय होगा कि विधायक के खिलाफ केस बनता है या नहीं.
एके गुड़िया की अदालत में केस दर्ज कराई गई थी
बता दें कि डोरंडा निवासी योग शिक्षक राफिया नाज ने विधायक इरफान अंसारी पर मानहानि, स्त्री लज्जा भंग करने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, उसके खिलाफ हिंसा को भड़काने सहित कई आरोप लगाए थे. इसको लेकर न्यायिक दंडाधिकारी एके गुड़िया की अदालत में केस दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढ़ें- खूंटीः नियारण पूर्ति हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व नक्सली समेत चार को दबोचा, चार आरोपी अभी गिरफ्त से दूर
केस एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में स्थानांतरित
मामला विधायक से जुड़ा होने के कारण कोर्ट केस को एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया है. जहां शिकायतवाद केस संख्या 6/20 दर्ज सुनवाई शुरू की गई.