रांची: रिम्स के डॉक्टरों की प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. रिम्स के डॉक्टरों की प्रोन्नति को तत्काल रोकने की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद और रिम्स के जवाब को देखते हुए प्रार्थी की याचिका को खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें- रांची के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, अगले तीन दिनों तक रहेगी समस्या
अदालत ने खारिज की याचिका
बता दें कि याचिकाकर्ता डॉक्टर स्मिथ एम पाॅल एक्का और अन्य की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में रिम्स के डॉक्टरों की प्रोन्नति पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान रिम्स के जवाब को देखते हुए अदालत ने याचिका खारिज कर दिया है.