रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में गुटखा पर प्रतिबंध को लेकर दायर फरियाद फाउंडेशन की याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत राज्य सरकार को अद्यतन रिपोर्ट पेश करने को कहा है. साथ ही इसको रोकने के लिए पूर्णतया रोक लगाने के लिए क्या योजनाएं बनाई गई है? उस पर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. साथ ही सरकार द्वारा इस पर रिसर्च किया गया है कि नहीं इस पर भी रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना पर चर्चा के बाद बोले पीएम- अगले कुछ हफ्तों में उपलब्ध होगी वैक्सीन
जानकारी के अनुसार फरियाद फाउंडेशन ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर अदालत से गुटखा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने बताया था कि राज्य सरकार के गुटखा पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी शहर में धड़ल्ले से गुटखा बिक रहा है. इसी मामले में अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने राज्य सरकार को पुनः जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई जनवरी माह में होगी.