रांचीः पारा शिक्षक स्थायीकरण की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से अधिवक्ता ने झारखंड हाई कोर्ट को जानकारी दी कि सरकार मामले में उच्च स्तरीय बैठक कर निर्णय ले रही है. इसलिए इस मामले में उन्होंने समय की मांग की अदालत ने उन्हें समय देते हुए मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को तय की है. अब मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें- टेरर फंडिंग मामले में झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, 5 मार्च को होगी अगली सुनवाई
बता दें कि पारा शिक्षक के ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर कर पारा शिक्षक को नियमित करने तथा उन्हें अन्य शिक्षकों की भर्ती सभी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की मांग की है.