रांची: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राजभवन जाकर राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. मुलाकात कर बाहर निकले स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक औपचारिकता के तहत उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने बहुत सारी चीजों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात के दौरान उन्हें राज्य में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों और कोरोना की तैयारियों से अवगत कराया. इस साथ ही उन्होंने राज्यपाल से राज्य के मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स के एडमिशन समेत अन्य विषयों पर सहयोग मांगा. जिसपर उन्होंने उन्होंने मदद करने के लिए आश्वत किया है. उन्होंने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सेक्टर में कई किस प्रकार सुधार हो और क्या इनोवेशन किया जाए इस पर भी कई दिशा निर्देश मिले हैं.
ये भी पढ़ें: टीकाकरण की उपलब्धि पर राजनीति शुरू, भाजपा के जश्न पर मंत्री बन्ना गुप्ता का सवाल- मातम पर उत्सव कैसे मना सकता है कोई?
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने राजपाल से कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में वे लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार कर रहे हैं और आपके भी जो सुझाव हैं या दिशानिर्देश हैं वह उपयोगी होंगे इस संदर्भ में वे मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्यपाल रमेश बैस ने उन्हें अस्पतालों से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल को कैसे सही तरीके से खत्म किया जाए इस पर भी दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने मेडिकल के छात्रों के नामांकन में जो दिक्कतें आ रही है उस संदर्भ में भी राज्यपाल से प्रार्थना की है कि केंद्र सरकार से बात की जाए. जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है. वहीं, उन्होंने कहा निजी अस्पतालों में जिस तरह से शुल्क वसूलने को लेकर लगातार शिकायतें आती हैं, उस संदर्भ में भी राज्यपाल से बातें हुई हैं और उनसे दिशा निर्देश मिले हैं.