रांची: Omicron Variant in Jharkhand, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. सभी अधिकारी विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को ओमीक्रोन के मद्देनजर दिशा-निर्देश देते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Omicron Variant: तैयारी में स्वास्थ्य महकमा, RIMS का न्यू ट्रॉमा सेंटर बना कोविड वार्ड, रद्द हो सकती है मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां
शनिवार को रांची सदर अस्पताल में एनएचएम के मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश घोलप, आईडीएसपी के डायरेक्टर वीबी प्रसाद, प्रवीण कर्ण, सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विनोद प्रसाद, उपाधीक्षक डॉक्टर एस. मंडल सहित विभिन्न अधिकारियों ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया.
निरीक्षण को लेकर सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई थी. जिसमें यह कहा गया था कि सभी अधिकारी ओमीक्रोन वैरिएंट को देखते हुए अस्पताल में जाकर खुद निरीक्षण करें और जो भी कमियां और खामियां दिख रही हैं, उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करें. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर 20 बेड अलग से तैयार किए गए हैं. जिसमें वैसे लोगों को रखने का दिशा निर्देश दिया गया है जो हाई रिस्क देश या दूसरे राज्यों से झारखंड पहुंचे हैं. वैसे लोगों को तब तक अस्पताल में रखा जाएगा, जब तक उनका जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट नहीं आ जाती है. इसके साथ ही एनएचएम के डायरेक्टर रमेश घोलप ने सदर अस्पताल में आईसीयू बेड और ऑक्सीजन सपोर्डेड बेड की व्यवस्था का भी जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने सदर अस्पताल के अधिकारियों और मेडिकल स्टाफ को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए हैं. झारखंड में ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इसको लेकर शनिवार को राजधानी में आलाधिकारियों ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया.