रांचीः ट्रेन संख्या 15027/15028 हटिया – गोरखपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल पर जामताड़ा स्टेशन पर प्रयोग के तहत ठहराव (experimental stay period). अवधि में विस्तार किया गया है. 15 अगस्त 2022 से अगले 6 महीने के लिए प्रयोग के तौर पर इन ट्रेनों का ठहराव जामताड़ा स्टेशन पर होगा.
जामताड़ा स्टेशन पर इन ट्रेनों की समय सारणी इस प्रकार होगी. ट्रेन संख्या 15027 हटिया– गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का जामताड़ा स्टेशन पर आगमन 23:55 (11:55) बजे. प्रस्थान 23:57 (11:57)बजे होगा. वहीं ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर–हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का जामताड़ा स्टेशन पर आगमन 00:04 बजे और प्रस्थान 00:06 बजे होगा.
बताते चलें कि यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए हटिया-गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का जामताड़ा स्टेशन पर प्रयोग के तौर पर हॉल्ट दिया गया है. फिलहाल यह ट्रेन जामताड़ा स्टेशन पर रेलवे द्वारा तय तारीख और तिथि के तहत संचालित होगी. अमूमन यह ट्रेन जामताड़ा स्टेशन पर नहीं रुकती थी.
रांची रेल मंडल में अंतर रेलवे सेफ्टी ऑडिट जारीः रांची रेल मंडल में संरक्षा के मानकों की जांच करने के लिए पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी चेतन कुमार श्रीवास्तव और उनकी टीम दूसरे दिन भी निरीक्षण में रही. रेल मंडल में अंतर रेलवे सेफ्टी ऑडिट के दूसरे दिन हटिया रेलवे स्टेशन और हटिया स्थित विभिन्न यूनिटों का विस्तृत निरीक्षण किया गया है.