रांचीः रांची रेलमंडल के पकरा रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम किया जा रहा है. इस कार्य की वजह से ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झाड़सुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारिणी में बदलाव किया गया है. वहीं, ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया-दुर्ग-हाटिया सप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंःरांची-आरा साप्ताहिक एक्स्प्रेस बढ़ाई गई स्लीपर कोच की संख्या
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेन संख्या 18175 हटिया–झारसुगुड़ा मेमू एक से छह जुलाई तक बदले समय पर रवाना होगी. यह ट्रेन हाटिया रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय दिन 1:00 बजे के बदले 2 घंटे की देरी से 3:00 बजे रवाना होगी. रेलमंडल प्रशासन ने बताया कि संरक्षा को देखते हुये नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इससे कुछ ट्रेने की समय सारिणी में बदलाव किया गया है.
यात्रियों की सुविधा को देखते हुये ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया-दुर्ग-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. ट्रेन संख्या 08185 हटिया-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई से 29 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को हटिया से रवाना होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को दुर्ग से चलेगी.