रांचीः राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन में गुरुवार को पांच पुस्तकों का अलग-अलग विमोचन किया. इस दौरान राज्यपाल ने लेखकों को बधाई देते हुए कहा कि ये पुस्तक पाठकों के लिए बेहतर साबित होगा. राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सह राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने प्रकाशित पुस्तक 'पलाशिका' और 'विजन टेक्निक' का विमोचन किया. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-सरना आदिवासियों ने भाजपा नेताओं का फूंका पुतला, हिंदू कहने पर जताया विरोध
वहीं, राज्यपाल के हाथों राजभवन के दरबार हॉल में अभिषेक आनंद ने लिखित पुस्तक हायर एजुकेशन इन इंडिया प्रोस्पेक्टिव डाइमेंशंस का लोकार्पण भी किया गया है. इसके बाद दरबार हॉल में ही डॉक्टर ममता बनर्जी के लिखित पुस्तक 'मिहिर अथ कथा सुनाओ' का लोकार्पण भी राज्यपाल ने किया. इस हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एबीएम कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती मुदिता चंद्रा की रचित पुस्तक महात्मा गांधी विचारधारा और वर्तमान युग में प्रासंगिकता का लोकार्पण भी किया गया. जमशेदपुर निवासी संदीप मुरारका की रचित पुस्तक शिखर को छूते ट्राइबल्स का लोकार्पण भी राज्यपाल ने किया.