रांची: जिले में शुक्रवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आरयू के नए क्रिएटिविटी सेंटर का शिलान्यास किया. इसके बाद राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू द्वारा लीगल स्टडीज सेंटर कैंपस में वृक्षारोपण भी किया गया. मौके पर कुलपति रमेश कुमार पांडे, कुलपति कामिनी कुमार के साथ पत्रकारिता विभाग के तमाम विद्यार्थी, शिक्षक और निर्देशक भी मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार, रांची विश्वविद्यालय का पत्रकारिता विभाग एक जर्जर भवन में वर्षों से संचालित हो रहा है. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को विभाग के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों ने भी कई बार शिकायत की. हालांकि, अब इस डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि रांची के मोरहाबादी स्थित आरयू कैंपस लीगल स्टडीज बिल्डिंग के बगल में ही पत्रकारिता विभाग के लिए एक नया भवन एक साल बाद बनकर तैयार हो जाएगा.
ये भी देखें- CBSE बोर्ड ने किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन, राज्य के तमाम स्कूलों के प्रिंसिपल हुए शामिल
भवन के निर्माण में खर्च होंगे 3 करोड़ से ज्यादा
आरयू के वीसी रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि लगभग तीन करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से इस भवन को तैयार किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर बजट बढ़ाई जा सकती है. इस भवन में फिल्म मेकिंग, क्रिएटिविटी के आलावा अन्य गतिविधि भी संचालित होंगी. वहीं, उन्होंने कहा कि विशेष कर पत्रकारिता विभाग के छात्रों को एक स्थान मिलेगा जहां वह अपनी प्रतिभा को और भी विकसित कर सकें.