रांची: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज (Jamshedpur Womens College) प्रबंधन ने गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व को यादगार बनाने की तैयारी की है. कोरोना महामारी के बीच इस पवित्र मौके पर कॉलेज प्रबंधन राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता (State Level Essay Competition)आयोजित करने जा रहा है. इस प्रतियोगिता के ऑनलाइन पुरस्कार सम्मान समारोह में झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने रोपे पौधे, दूसरे लोगों से भी की पौधरोपण की अपील
निमंत्रण के मद्देनजर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज(Jamshedpur Womens College) की प्राचार्य डॉक्टर शुक्ला मोहंती ने राजभवन आकर राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें सम्मान समारोह में ऑनलाइन जुड़ने का आग्रह किया. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मान समारोह में जुड़ने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है.
जमशेदपुर में पंजाबी समुदाय की अच्छी खासी आबादी है. यहां सिख गुरुओं के प्रकाशोसत्व का आयोजन बड़े पैमाने पर होता है. इस बार वीमेंस कॉलेज भी इस पवित्र मौके पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है.