ETV Bharat / city

मजदूरों के झारखंड आते ही फूल देकर स्वागत करेगी सरकार, कोटा से भी ट्रेन से लाए जाएंगे बच्चे - केंद्र सरकार का धन्यवाद

हैदराबाद से विशेष ट्रेन से रांची लौट रहे मजदूरों के स्वागत के लिए राज्य सरकार ने मुकम्मल व्यवस्था की है. मजदूरों के हटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही उनका स्वागत एक मास्क और एक फूल देकर किया जाएगा.

Government will welcome laborers coming from Hyderabad with flowers
हेमंत सोरेन
author img

By

Published : May 1, 2020, 5:41 PM IST

रांची: हैदराबाद से विशेष ट्रेन से रांची लौट रहे मजदूरों के स्वागत के लिए राज्य सरकार ने मुकम्मल व्यवस्था की है. आधिकारिक सूचना के अनुसार, मजदूरों के हटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही उनका स्वागत एक मास्क और एक फूल देकर किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार, 200 से अधिक लोग जिनमें प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के लोग हटिया स्टेशन पर तैनात किए गए हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेन 8 बजे शाम चक्रधर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहां उन मजदूरों को पैक डिब्बे में भोजन सर्व किया जाएगा.

थर्मल सक्रीनिंग

वहीं, हटिया रेलवे स्टेशन पर उनके थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी. इतना ही नहीं हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर 60 सेनेटाइज की हुई बसें भी खड़ी की गई हैं, जिनमें प्रत्येक में 25 से 28 लोगों के बैठने की क्षमता होगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड से पहली बस पश्चिम बंगाल रवाना, 38 मजदूरों को भेजा गया घर

हाथ पर होम क्वॉरेंटाइन मुहर

सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करते हुए सभी मजदूरों को उन बसों से उनके संबंधित जिलों में भेज दिया जाएगा, जहां उनके पहुंचते ही सभी मजदूरों की प्रॉपर मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी और उनके हाथों पर होम क्वॉरेंटाइन की मुहर भी लगाई जाएगी. जरूरत पड़ी तो उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन होम भी भेजा जा सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि झारखंड के रेजीडेंट कमिश्नर दिल्ली से कोटा पहुंच चुके हैं. वहां फंसे छात्रों को वापस झारखंड भेजा जाएगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है की सभी छात्र-छात्राओं को स्पेशल ट्रेन से कोटा से रांची भेजा जाएगा.

रांची: हैदराबाद से विशेष ट्रेन से रांची लौट रहे मजदूरों के स्वागत के लिए राज्य सरकार ने मुकम्मल व्यवस्था की है. आधिकारिक सूचना के अनुसार, मजदूरों के हटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही उनका स्वागत एक मास्क और एक फूल देकर किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार, 200 से अधिक लोग जिनमें प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के लोग हटिया स्टेशन पर तैनात किए गए हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेन 8 बजे शाम चक्रधर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहां उन मजदूरों को पैक डिब्बे में भोजन सर्व किया जाएगा.

थर्मल सक्रीनिंग

वहीं, हटिया रेलवे स्टेशन पर उनके थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी. इतना ही नहीं हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर 60 सेनेटाइज की हुई बसें भी खड़ी की गई हैं, जिनमें प्रत्येक में 25 से 28 लोगों के बैठने की क्षमता होगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड से पहली बस पश्चिम बंगाल रवाना, 38 मजदूरों को भेजा गया घर

हाथ पर होम क्वॉरेंटाइन मुहर

सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करते हुए सभी मजदूरों को उन बसों से उनके संबंधित जिलों में भेज दिया जाएगा, जहां उनके पहुंचते ही सभी मजदूरों की प्रॉपर मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी और उनके हाथों पर होम क्वॉरेंटाइन की मुहर भी लगाई जाएगी. जरूरत पड़ी तो उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन होम भी भेजा जा सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि झारखंड के रेजीडेंट कमिश्नर दिल्ली से कोटा पहुंच चुके हैं. वहां फंसे छात्रों को वापस झारखंड भेजा जाएगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है की सभी छात्र-छात्राओं को स्पेशल ट्रेन से कोटा से रांची भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.