रांचीः इस बार सरकारी स्कूलों के बच्चों को गर्मी छुट्टी के दौरान ऑनलाइन क्लासेस करना पड़ेगा. झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने इसे लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश जारी किया है. सरकारी स्कूलों के बच्चों को इस बार गर्मी की छुट्टी नहीं दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन का रियलिटी चेकः राजधानी की सड़कों पर घूमते दिखे लोग
झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (JCIRT) की ओर से एक निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि गर्मी छुट्टी के दौरान भी शिक्षक और विद्यार्थी पठन-पाठन के काम में जुटे रहेंगे. कोरोना के कारण लंबे समय से स्कूल है, विद्यार्थियों के पठन पाठन की स्थिति ठीक नहीं है, उनका सिलेबस काफी पीछे है, ऑनलाइन क्लासेस से भी उनको भरपूर फायदा नहीं मिल रहा है. इसी को देखते हुए गर्मी की छुट्टियों में अतिरिक्त पढ़ाई होगी.
ऑनलाइन माध्यम से शिक्षकों को विद्यार्थियों तक पहुंचना होगा और उन्हें तमाम जानकारी देते हुए सिलेबस को भी कंप्लीट करना होगा. जेसीईआरटी के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षा अधीक्षकों को कहा है कि गर्मी छुट्टी के दौरान उपलब्ध कराई जा रही स्टडी मैटेरियल और वीकली सिलेबस के अनुसार ऑनलाइन क्लासेस का आयोजन हो और इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी की जाए.
पाठ्यक्रम पूरा करवाना उद्देश्य
फिलहाल सरकारी स्कूलों के बच्चों तक व्हाट्सएप के जरिए भी पठन-पाठन के सामग्री मुहैया कराई जा रही है. दूसरी ओर डिजिटल कंटेंट मुहैया कराने के लिए दूरदर्शन का भी लाभ लिया जा रहा है. इसके बावजूद सरकारी स्कूलों का सिलेबस काफी पीछे है और इसे पूरा करने के लिए ही इस बार विभाग ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को गर्मी छुट्टी के समय में भी पठन पाठन को अनिवार्य किया है.