ETV Bharat / city

कोयला तस्करी से सरकार को 8 हजार करोड़ का नुकसान, CAI ने भेजा त्राहिमाम संदेश - सीएआई

कोयले की तस्करी से सरकार को आठ से 10 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा है. सीआईए ने झारखंड और बंगाल से अवैध कोयला तस्करी को लेकर एक गोपनीय पत्र केंद्रीय कोयला और खनन मंत्रालय को भेजा है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 7:38 AM IST

रांची: कोयला खानों से अवैध खनन और कोयले की तस्करी से सरकार को आठ से 10 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा है. कोल कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CAI) ने झारखंड और बंगाल से अवैध कोयला तस्करी को लेकर एक गोपनीय पत्र केंद्रीय कोयला और खनन मंत्रालय को भेजा है. इस गोपनीय पत्र में कोयले के अवैध खनन के इलाकों, कोयला परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों के मॉडस ऑफ ऑपरेंडी का पूरा जिक्र है.

पत्र में क्या है
पत्र में बताया गया है कि कोयले के अवैध खनन और तस्करी के मामलों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. अवैध कोयला खनन और तस्करी के कारण सरकार को अप्रत्यक्ष तौर पर जीएसटी का भी नुकसान हो रहा है. कोल कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शिकायत मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है.

ये भी पढ़ें- देवघर के धनंजय खवाड़े कंघी से निकालते हैं धुन, इनके छठ गीत सुनकर हो जाएंगे आप भी मुरीद

जांच शुरू
पूरे मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड के डीजीपी कमलनयन चौबे को कार्रवाई का आदेश दिया है. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के एडीजी ऑपरेशन मुरारीलाल मीणा और सीआईडी एडीजी अनुराग गुप्ता को मामले में कार्रवाई का आदेश डीजीपी ने दिया है. डीजीपी के आदेश पर सीआईडी के आर्थिक अपराध शाखा ने कोयला खनन और अवैध कोयला तस्करी की जांच शुरू कर दी है.

कैसे हो रहा खनन और तस्करी से नुकसान, डेहरी- यूपी में खप रहा कोयला
कोल कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, उनके विश्लेषण और रिपोर्ट के मुताबिक, कोयला की कालाबजारी और अवैध खनन के कारण सीधे तौर पर आठ से दस हजार करोड़ का सीधा नुकसान देश को हो रहा है. अवैध खनन के कारण सीसीएल की अनुसांगिक ईकाईयों बीसीसीएल, ईसीएल को करोड़ों का नुकसान हुआ है. एसोसिएशन के मुताबिक, धनबाद, दुबदा, जमुरिया, काली पहाड़ी, वीरभूम, बांकुरा, रानीसयार, सालनपुर में बड़े पैमानें पर खनन हो रहा है.

ये भी पढ़ें- कार्तिक उरांव स्मृति जतरा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हुए शामिल, कहा- इस तरह के मेले से होता है संस्कृति का संरक्षण

अवैध तरीके से कोयला निकाला जा रहा
अधिकांश जगहों पर जहां ईसीएल ने खतरनाक बताते हुए खनन बंद किया है वहीं से अवैध तरीके से कोयला निकाला जा रहा है. कोयला निकालने में लगातार हादसे भी हुए हैं. अवैध कोयला सस्ते में उपलब्ध हैं, ऐसे में वैध कोयला अधिक कीमत पर नहीं खरीदा जा रहा. अधिकांश कोयले को कोक ओवन और स्पोनेज आयरन कंपनियों में खंपाया जा रहा है. वहीं अवैध कोयला को भारी मात्रा में बिहार के डेहरी ओनसोन और यूपी के चांदसी मंडी में बेचा जा रहा है. कई अन्य अवैध डिपो भी इस रास्ते में संचालित हो रहे हैं.

धनबाद, बोकारो के कई हार्डकोक प्लांट में अवैध कोयले का इस्तेमाल
एसोसिएशन के मुताबिक, धनबाद, कतरास, गोविंदपुर, बोकारो के अलावे पड़ोसी राज्य बंगाल के बशीरहाट, मालदा, चंदननगर, कृष्णानगर समेत अन्य लोकेशन में कई हार्डकोक प्लांट और ईंट भट्ठे हैं. इन अवैध प्लांटों में स्थानीय माफिया, प्रशासन, राजनीतिक दलों की मिलीभगत से अवैध कोयला खपाया जा रहा है.

पुलिस नहीं करती अवैध कोयला लदे ट्रकों की चेकिंग
एसोसिएशन ने अवैध कोयला तस्करी के मॉडस के संबंध में जो जानकारी मंत्रालय को दी है, उसके मुताबिक पुलिस भी चेक प्वाइंट्स पर अवैध कोयला लदे ट्रकों की जांच नहीं करती. कोयला परिवहन में लगे ट्रांसपोर्टर के पास माफियाओं का दिया एक पैड होता है. इस पैड को दिखाकर वो आसानी से निकल जाते हैं. हर टोल, सीमावर्ती राज्यों, पुलिस चेक प्वाइंट्स की कार्यशैली पर एसोसिएशन ने सवाल उठाया है.

ये भी पढ़ें- छठ घाटों पर अवैध कब्जा कर लिखे जा रहे नाम, आम लोग कैसे दे पाएंगे अर्घ्य

आर्मी के अधीन टास्क फोर्स बनाने की मांग
कोल कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मांग की है कि अवैध पैड की जगह कोयला परिवहन के लिए ई- वे चालान सिस्टम लागू करने की मांग की है. साथ ही आर्मी के किसी वरीय अधिकारी के अधीन टास्क फोर्स बनाने की मांग भी की गई है.

रांची: कोयला खानों से अवैध खनन और कोयले की तस्करी से सरकार को आठ से 10 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा है. कोल कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CAI) ने झारखंड और बंगाल से अवैध कोयला तस्करी को लेकर एक गोपनीय पत्र केंद्रीय कोयला और खनन मंत्रालय को भेजा है. इस गोपनीय पत्र में कोयले के अवैध खनन के इलाकों, कोयला परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों के मॉडस ऑफ ऑपरेंडी का पूरा जिक्र है.

पत्र में क्या है
पत्र में बताया गया है कि कोयले के अवैध खनन और तस्करी के मामलों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. अवैध कोयला खनन और तस्करी के कारण सरकार को अप्रत्यक्ष तौर पर जीएसटी का भी नुकसान हो रहा है. कोल कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शिकायत मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है.

ये भी पढ़ें- देवघर के धनंजय खवाड़े कंघी से निकालते हैं धुन, इनके छठ गीत सुनकर हो जाएंगे आप भी मुरीद

जांच शुरू
पूरे मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड के डीजीपी कमलनयन चौबे को कार्रवाई का आदेश दिया है. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के एडीजी ऑपरेशन मुरारीलाल मीणा और सीआईडी एडीजी अनुराग गुप्ता को मामले में कार्रवाई का आदेश डीजीपी ने दिया है. डीजीपी के आदेश पर सीआईडी के आर्थिक अपराध शाखा ने कोयला खनन और अवैध कोयला तस्करी की जांच शुरू कर दी है.

कैसे हो रहा खनन और तस्करी से नुकसान, डेहरी- यूपी में खप रहा कोयला
कोल कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, उनके विश्लेषण और रिपोर्ट के मुताबिक, कोयला की कालाबजारी और अवैध खनन के कारण सीधे तौर पर आठ से दस हजार करोड़ का सीधा नुकसान देश को हो रहा है. अवैध खनन के कारण सीसीएल की अनुसांगिक ईकाईयों बीसीसीएल, ईसीएल को करोड़ों का नुकसान हुआ है. एसोसिएशन के मुताबिक, धनबाद, दुबदा, जमुरिया, काली पहाड़ी, वीरभूम, बांकुरा, रानीसयार, सालनपुर में बड़े पैमानें पर खनन हो रहा है.

ये भी पढ़ें- कार्तिक उरांव स्मृति जतरा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हुए शामिल, कहा- इस तरह के मेले से होता है संस्कृति का संरक्षण

अवैध तरीके से कोयला निकाला जा रहा
अधिकांश जगहों पर जहां ईसीएल ने खतरनाक बताते हुए खनन बंद किया है वहीं से अवैध तरीके से कोयला निकाला जा रहा है. कोयला निकालने में लगातार हादसे भी हुए हैं. अवैध कोयला सस्ते में उपलब्ध हैं, ऐसे में वैध कोयला अधिक कीमत पर नहीं खरीदा जा रहा. अधिकांश कोयले को कोक ओवन और स्पोनेज आयरन कंपनियों में खंपाया जा रहा है. वहीं अवैध कोयला को भारी मात्रा में बिहार के डेहरी ओनसोन और यूपी के चांदसी मंडी में बेचा जा रहा है. कई अन्य अवैध डिपो भी इस रास्ते में संचालित हो रहे हैं.

धनबाद, बोकारो के कई हार्डकोक प्लांट में अवैध कोयले का इस्तेमाल
एसोसिएशन के मुताबिक, धनबाद, कतरास, गोविंदपुर, बोकारो के अलावे पड़ोसी राज्य बंगाल के बशीरहाट, मालदा, चंदननगर, कृष्णानगर समेत अन्य लोकेशन में कई हार्डकोक प्लांट और ईंट भट्ठे हैं. इन अवैध प्लांटों में स्थानीय माफिया, प्रशासन, राजनीतिक दलों की मिलीभगत से अवैध कोयला खपाया जा रहा है.

पुलिस नहीं करती अवैध कोयला लदे ट्रकों की चेकिंग
एसोसिएशन ने अवैध कोयला तस्करी के मॉडस के संबंध में जो जानकारी मंत्रालय को दी है, उसके मुताबिक पुलिस भी चेक प्वाइंट्स पर अवैध कोयला लदे ट्रकों की जांच नहीं करती. कोयला परिवहन में लगे ट्रांसपोर्टर के पास माफियाओं का दिया एक पैड होता है. इस पैड को दिखाकर वो आसानी से निकल जाते हैं. हर टोल, सीमावर्ती राज्यों, पुलिस चेक प्वाइंट्स की कार्यशैली पर एसोसिएशन ने सवाल उठाया है.

ये भी पढ़ें- छठ घाटों पर अवैध कब्जा कर लिखे जा रहे नाम, आम लोग कैसे दे पाएंगे अर्घ्य

आर्मी के अधीन टास्क फोर्स बनाने की मांग
कोल कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मांग की है कि अवैध पैड की जगह कोयला परिवहन के लिए ई- वे चालान सिस्टम लागू करने की मांग की है. साथ ही आर्मी के किसी वरीय अधिकारी के अधीन टास्क फोर्स बनाने की मांग भी की गई है.

Intro:अवैध खनन - कोयला तस्करी से सरकार को आठ हजार करोड़ का नुकसान ,कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भेजा त्राहिमाम संदेश


रांची।
कोयला खानों से अवैध खनन व कोयले की तस्करी से  सरकार को आठ से 10 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा है। कोल कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने झारखंड और बंगाल से अवैध कोयला तस्करी को लेकर एक गोपनीय पत्र केंद्रीय कोयल और खनन मंत्रालय को भेजा है। इस गोपनीय पत्र में कोयले के अवैध खनन के इलाकों, कोयला परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों के मॉडस ऑफ ऑपरेंडी का पूरा जिक्र है।

क्या है पत्र में

पत्र में बताया गया है कि कोयले के अवैध खनन और तस्करी के मामलों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी भी हुई है। अवैध कोयला खनन व तस्करी के कारण सरकार को अप्रत्यक्ष तौर पर जीएसटी का भी नुकसान हो रहा है। कोल कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शिकायत मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है। पूरे मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड के डीजीपी कमलनयन चौबे को कार्रवाई का आदेश दिया है। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के एडीजी ऑपरेशन मुरारीलाल मीणा और सीआईडी एडीजी अनुराग गुप्ता को मामले में कार्रवाई का आदेश डीजीपी ने दिया है। डीजीपी के आदेश पर सीआईडी के आर्थिक अपराध शाखा ने कोयला खनन व अवैध कोयला तस्करी की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हो रहा खनन व तस्करी से नुकसान, डेहरी- यूपी में खप रहा कोयला

कोल कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, उनके विश्लेषण व रिपोर्ट के मुताबिक, कोयला की कालाबजारी व अवैध खनन के कारण सीधे तौर पर आठ से दस हजार करोड़ का सीधा नुकसान देश को हो रहा है। अवैध खनन के कारण सीसीएल की अनुसांगिक ईकाईयों बीसीसीएल, ईसीएल को करोड़ों का नुकसान हुआ है। एसोसिएशन के मुताबिक, धनबाद, दुबदा, जमुरिया, काली पहाड़ी, वीरभूम, बांकुरा, रानीसयार, सालनपुर में बड़े पैमानें पर खनन हो रहा है। अधिकांश जगहों पर जहां ईसीएल के द्वारा खतरनाक बताते हुए खनन बंद किया गया है वहीं से अवैध तरीके से कोयला निकाला जा रहा है। कोयला निकालने में लगातार हादसे भी हुए हैं।  अवैध कोयला सस्ते में उपलब्ध है, ऐसे में वैध कोयला अधिक कीमत पर नहीं खरीदा जा रहा। अधिकांश कोयले को कोक ओवन और स्पोनेज आयरन कंपनियों में खंपाया जा रहा है। वहीं अवैध कोयला को भारी मात्रा में बिहार के डेहरी ओन सोन और यूपी के चांदसी मंडी में बेचा जा रहा है। कई अन्य अवैध डिपो भी इस रास्ते में संचालित हो रहे हैं।

धनबाद, बोकारो के कई हार्ड कोक प्लांट में अवैध कोयले का इस्तेमाल

एसोसिएशन के मुताबिक, धनबाद, कतरास, गोविंदपुर, बोकारो के अलावे पड़ोसी राज्य बंगाल के बशीरहाट, मालदा, चंदननगर, कृष्णानगर समेत अन्य लोकेशन में कई हार्ड कोक प्लांट और ईंट भट्टे हैं। इन अवैध प्लांटों में स्थानीय माफिया, प्रशासन, राजनीतिक दलों की मिलीभगत से अवैध कोयला खंपाया जा रहा है।

पुलिस नहीं करती अवैध कोयला लदे ट्रकों की चेकिंग

एसोसिएशन ने अवैध कोयला तस्करी के मॉडस के संबंध में जो जानकारी मंत्रालय के दी है उसके मुताबिक, पुलिस भी चेक प्वाइंट्स पर अवैध कोयला लदे ट्रकों की जांच नहीं करती। कोयला परिवहन में लगे ट्रांसपोर्टर के पास माफियाओं के द्वारा दिया गया एक पैड होता है। इस पैड को दिखाकर वो आसानी से निकल जाते हैं। प्रत्येक टोल, सीमावर्ती राज्यों, पुलिस चेक प्वाइंट्स की कार्यशैली पर एसोसिएशन ने सवाल उठाया है।

ई वे चालान जारी करें व आर्मी के अधीन टास्क फोर्स बनाने की मांग

कोल कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मांग की है कि अवैध पैड की जगह कोयला परिवहन के लिए  ई- वे चालान सिस्टम लागू करने की मांग की है। साथ ही आर्मी के किसी वरीय अधिकारी के अधीन टास्क फोर्स बनाने की मांग भी की गई है।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.