धनबाद: जिले के पाथरडीह साइडिंग में मंगलवार को कोयला लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गई. हालांकि इसका रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है. 59 डिब्बों को लेकर मालगाड़ी पाथरडीह साइडिंग से निकल ही रही थी कि दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
दरअसल, मंगलवार को पाथरडीह साइडिंग से मालगाड़ी कोयला लोड होकर चली थी. साइडिंग से निकलते ही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मालगाड़ी साइडिंग से काफी दूर निकल चुकी थी. मालगाड़ी का दरवाजा अचानक खुल जाने के कारण उसमें लोड कोयला ट्रेक पर गिर गया. ट्रैक पर कोयला गिर जाने से वैगन का पहिया जाम हो गया.
इस कारण मालगाड़ी के चार से पांच वैगन दुर्घटनाग्रस्त हो गए. घटना के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और हालात पर काबू पाया गया. इस बारे में रेल पीआरओ पीके मिश्रा ने कहा कि कुछ घंटे बाद ही स्थिति समान्य हो गई. इस घटना से रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है.