ETV Bharat / city

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में फिर कमी, जल्द खरीदारी से होगा फायदा - झारखंड में आज चांदी की कीमत

झारखंड सर्राफा बाजार में सोने चांदी के भाव (Gold and Silver Price Today) में गिरावट देखने को मिला है. सोमवार को झारखंड में 22 कैरेट सोने की कीमत जहां 46 हजार 990 रुपया है वहीं चांदी की कीमत 62 हजार रुपया प्रति किलो है.

Gold and Silver Price Today
झारखंड में सोना चांदी का भाव
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 12:54 PM IST

रांची: झारखंड में हफ्ते के पहले दिन से पहले सोने के भाव (Gold Rate Today) में कमी हुई . झारखंड में 24 कैरेट सोना और 22 कैरेट सोने के दाम में गिरावट के बाद उपभोक्ताओं में उत्साह है.

ये भी पढ़ें- Gold and Silver Price Today: झारखंड में सस्ता हुआ सोना चांदी, खरीदने से पहले जानें इसकी कीमत

झारखंड में आज सोने का दाम

आज सोने का दाम की बात करें तो 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के दाम अलग-अलग है. झारखंड में 24 कैरेट सोने का दाम जहां 49 हजार 690 प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने का दाम 46 हजार 990 है. वहीं झारखंड में आज चांदी की कीमत (Silver Price Today) 62 हजार रुपये प्रति किलो है.

कैसे चेक करें सोने की शुद्धता

अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं और बाजार में मिलने वाला सोना कितना खरा है इसको लेकर आपके मन में संशय है तो आप इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है , ‘BIS Care app’ से ग्राहक न केवल सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. बल्कि इस ऐप (App) के जरिए इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं.

मिस्ड कॉल से मिलेगी जानकारी

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल (Know Rate With Missed Call) दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स (Today Gold Update) की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

हॉलमार्क है शुद्धता की गारंटी

गहने खरीदते समय (Quality of Gold) हॉलमार्क का ध्यान रखकर भी आप ठगी से बच सकते हैं. हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जितना आभूषण पर लिखा है. हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम (Bureau of Indian Standards Act) के तहत होती है इसलिए इसमें ठगी की संभावना नहीं के बराबर होती है.

रांची: झारखंड में हफ्ते के पहले दिन से पहले सोने के भाव (Gold Rate Today) में कमी हुई . झारखंड में 24 कैरेट सोना और 22 कैरेट सोने के दाम में गिरावट के बाद उपभोक्ताओं में उत्साह है.

ये भी पढ़ें- Gold and Silver Price Today: झारखंड में सस्ता हुआ सोना चांदी, खरीदने से पहले जानें इसकी कीमत

झारखंड में आज सोने का दाम

आज सोने का दाम की बात करें तो 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के दाम अलग-अलग है. झारखंड में 24 कैरेट सोने का दाम जहां 49 हजार 690 प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने का दाम 46 हजार 990 है. वहीं झारखंड में आज चांदी की कीमत (Silver Price Today) 62 हजार रुपये प्रति किलो है.

कैसे चेक करें सोने की शुद्धता

अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं और बाजार में मिलने वाला सोना कितना खरा है इसको लेकर आपके मन में संशय है तो आप इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है , ‘BIS Care app’ से ग्राहक न केवल सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. बल्कि इस ऐप (App) के जरिए इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं.

मिस्ड कॉल से मिलेगी जानकारी

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल (Know Rate With Missed Call) दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स (Today Gold Update) की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

हॉलमार्क है शुद्धता की गारंटी

गहने खरीदते समय (Quality of Gold) हॉलमार्क का ध्यान रखकर भी आप ठगी से बच सकते हैं. हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जितना आभूषण पर लिखा है. हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम (Bureau of Indian Standards Act) के तहत होती है इसलिए इसमें ठगी की संभावना नहीं के बराबर होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.