रांचीः मां की डांट से गुस्साई एक युवती ने खुद पर किरोसीन तेल छिड़ककर आग लाकर आत्महत्या कर ली. लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली के नजदीक बिरसा होटल के पास रहने वाली सरस्वती टोप्पो की बेटी पल्लवी टोप्पो ने अपने घर के छत के उपर मंगलवार की देर रात आग लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लालपुर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस समक्ष सरस्वती देवी के फर्द बयान के अनुसार तीन लड़की और दो लड़के के साथ सरस्वती देवी करमटोली में रहती है. सरस्वती के पति नायका टोप्पो की तीन चार वर्ष पहले मौत हो चुकी थी, जिसके कारण जीवन यापन के लिए उन्हें दाई का काम करके घर चलाना पड़ता था.
ये भी पढ़ें- इंटरमीडिएट के छात्र ने परीक्षा के प्रेशर में दे दी जान, संत जेवियर का था छात्र
बताया गया कि पल्लवी टोप्पो सुबह छः बजे से 10 बजे तक कचहरी चौक स्थित एक घर में काम करती थी, जबकि पल्लवी की मां 10 बजे से रात 9 बजे तक काम करती थी. काम को लेकर मां बेटी में कहा सुनी होती थी. पल्लवी का कहना था कि घर और बाहर दोनों जगह काम करना पड़ता है. घर में काम करने को लेकर विवाद कई बार हुआ था. बीते दो तीन दिन से पल्लवी काम पर नहीं जा रही थी. काम पर जाने के लिए जब कहा गया तो मना कर दी. मंगलवार को सरस्वती काम करने निकली काम करके रात को बगल में स्थित मायके में सरस्वती के मां के तबीयत खराब होने के कारण रुक गई. बुधवार को सुबह करीब छः बजे छोटी बेटी पलक टोप्पो ने सरस्वती टोप्पो को जानकारी दी की दीदी छत पर गिरी हुई है लगता है कुछ हो गया सरस्वती जब मौके पर पहुंची तो देखी पल्लवी का शरीर जला हुआ है बगल में किरासन तेल का बोतल और माचिस रखा है.
भाई बहन के साथ सोई थी पल्लवी
जानकारी के अनुसार पल्लवी मंगलवार की रात करीब 10 बजे छत पर गई. छोटा भाई प्रत्युष के साथ कुछ देर घुमने के बाद नीचे आकर कमरे में भाई बहन के साथ सो गई. सुबह उठने पर छोटा भाई प्रत्युष टोप्पो ने देखा पल्लवी कमरे में नही है. इसके बाद कमरे से निकलकर घर में कही अन्य जगह भी नहीं दिखा तब छत में पल्लवी को गिरा देखा तो सरस्वती को सूचना दी गई.