ETV Bharat / city

कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह AK-47 के साथ गिरफ्तार, एटीएस ने रांची में दबोचा - गैंग्स्टर डब्लू सिंह गिरफ्तार

गैंगस्टर डब्लू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे रांची से ही गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है.

gangster dablu singh arrested by ats in ranchi
कुख्यात गैंग्स्टर डब्लू सिंह AK47 के साथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Oct 12, 2021, 9:00 PM IST

रांचीः झारखंड एटीएस बड़े आपराधिक गिरोहों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस बार एटीएस ने कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह को रांची से धर दबोचा है. डब्लू के पास से एके 47 राइफल भी बरामद किया गया है. डब्लू का पलामू में आतंक है. हालांकि गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ेंः आपसी वर्चस्व में मारा गया डॉन कुणाल सिंह, हत्याकांड का तार डब्लू सिंह गिरोह से जुड़ा

पलामू का आतंक

गिरफ्तार डब्लू झारखंड के पलामू जिले में आतंक का दूसरा नाम है. गैंगस्टर कुणाल सिंह की हत्या के बाद उसका कद पूरे झारखंड में और बढ़ गया था. वहीं पुलिस उसके गैंग के पीछे पड़ी हुई थी. कुणाल सिंह हत्या मामले में डब्लू की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच रांची में उसके होने की सूचना एटीएस को मिली, जानकारी के अनुसार डब्लू को रांची के मोरहाबादी इलाके से उठाया गया है.

कौन था निशाने पर, जांच रही पुलिस

डब्लू सिंह रांची एके-47 लेकर क्यों पहुंचा था. यह बड़ा रहस्य बना हुआ है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार पलामू और आस पास के जिलों में आतंक बने डब्लू राजधानी में एक बड़े व्यक्ति की हत्या करने वाला था. जिससे कि राजधानी में भी उसका सिक्का चल सके. सूचना यह भी है कि रांची का एक बड़ा अपराधी भी डब्लू के निशाने पर था.

शाम तक हो सकता है खुलासा

फिलहाल पुलिस डब्लू सिंह की गिरफ्तारी को लेकर चुप्पी साधे हुए है. मंगलवार देर शाम तक इस मामले में एटीएस या फिर रांची पुलिस के द्वारा खुलासा किया जा सकता है.

रांचीः झारखंड एटीएस बड़े आपराधिक गिरोहों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस बार एटीएस ने कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह को रांची से धर दबोचा है. डब्लू के पास से एके 47 राइफल भी बरामद किया गया है. डब्लू का पलामू में आतंक है. हालांकि गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ेंः आपसी वर्चस्व में मारा गया डॉन कुणाल सिंह, हत्याकांड का तार डब्लू सिंह गिरोह से जुड़ा

पलामू का आतंक

गिरफ्तार डब्लू झारखंड के पलामू जिले में आतंक का दूसरा नाम है. गैंगस्टर कुणाल सिंह की हत्या के बाद उसका कद पूरे झारखंड में और बढ़ गया था. वहीं पुलिस उसके गैंग के पीछे पड़ी हुई थी. कुणाल सिंह हत्या मामले में डब्लू की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच रांची में उसके होने की सूचना एटीएस को मिली, जानकारी के अनुसार डब्लू को रांची के मोरहाबादी इलाके से उठाया गया है.

कौन था निशाने पर, जांच रही पुलिस

डब्लू सिंह रांची एके-47 लेकर क्यों पहुंचा था. यह बड़ा रहस्य बना हुआ है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार पलामू और आस पास के जिलों में आतंक बने डब्लू राजधानी में एक बड़े व्यक्ति की हत्या करने वाला था. जिससे कि राजधानी में भी उसका सिक्का चल सके. सूचना यह भी है कि रांची का एक बड़ा अपराधी भी डब्लू के निशाने पर था.

शाम तक हो सकता है खुलासा

फिलहाल पुलिस डब्लू सिंह की गिरफ्तारी को लेकर चुप्पी साधे हुए है. मंगलवार देर शाम तक इस मामले में एटीएस या फिर रांची पुलिस के द्वारा खुलासा किया जा सकता है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.