रांची: मानवता को शर्मासार और रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना से पूरी रांची सकते में है. युवती के साथ करीब 15 दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म कर उसे जहर पिला चान्हो थाना क्षेत्र में ही फेंक दिया गया.
दामाद और उसके दोस्तों पर आरोप
चान्हो थाना क्षेत्र में लड़की के पिता और परिजनों ने अपने ही दामाद और उसके दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म क जहर खिलाने की आशंका जाहिर की है. परिजनों का कहना है कि युवती को उसका जीजा करीब 16 दिन पहले अपने साथ बहला फुसलाकर और झूठ बोलकर चान्हों से लेकर गया था. जिसके बाद से युवती का कुछ भी पता नहीं चल पाया और फिर गुरुवार की शाम घायल अवस्था में बेसुध घर के पास रास्ते में युवती पड़ी मिली.
ये भी पढ़ें- बजट सत्र के उद्घटान पर BJP ने ली चुटकी, कहा- इस सरकार में देखने को मिलेगी नई परंपरा
रास्ते में तोड़ा दम
वहीं, परिजनों ने युवती को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. जहां रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.