ETV Bharat / city

रांची-मुरी सेक्शन पर मालगाड़ी का इंजन हुआ फेल, कई ट्रेनें प्रभावित - engine fail of goods train

शनिवार की सुबह 6:15 पर मुरी-रांची सेक्शन में गौतम धारा गंगा घाट स्टेशनों के बीच मुरी से रांची की ओर आने वाली गुड्स ट्रेन का इंजन फेल होने के कारण रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ.

Freight engine failed on Ranchi-Muri section in ranchi
रांची-मुरी सेक्शन पर मालगाड़ी का इंजन हुआ फेल
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 3:33 PM IST

रांची: 8 फरवरी को सुबह मुरी-रांची सेक्शन के गौतम धारा और गंगा घाट स्टेशन के बीच मुरी से रांची की ओर आने वाली मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया. इससे रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ. लगातार कई ट्रेनें देरी से आ रही हैं. इसके साथ ही कई ट्रेनों के प्रभावित होने की सूचना है. इसको लेकर रांची रेल मंडल की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि मुरी-रांची सेक्शन में लगातार रेलवे परिचालन को लेकर परेशानियां सामने आ रही हैं. कुछ महीने पहले गरीब रथ ट्रेन से एक ट्रॉली टकरा गई थी, तो 2 दिन पहले जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन और मरम्मत के लिए पटरी पर रखी मशीन से जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस की टक्कर हो गई थी. हालांकि उस दौरान ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ. इसके बाद शनिवार की सुबह 6:15 पर मुरी-रांची सेक्शन में गौतमधारा-गंगा घाट स्टेशनों के बीच मुरी से रांची की ओर आने वाली गुड्स ट्रेन का इंजन फेल होने के कारण रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ. इससे 10 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होने की सूचना है.

ये भी पढ़ें- राजीव रंजन बने राज्य के नए महाधिवक्ता, झारखंड हाई कोर्ट में हैं वरिष्ठ वकील

यह ट्रेनें हुईं प्रभावित

  • ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा हटिया एक्सप्रेस गौतम धारा स्टेशन पर सुबह 6:35 से रोकी गई थी.
  • ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस गौतमधारा स्टेशन पर सुबह 6:55 से रोकी गई थी.
  • ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस किता स्टेशन पर सुबह 7:00 बजे से रोकी गई थी.
  • ट्रेन संख्या 20840 नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस किता स्टेशन पर सुबह 8:00 बजे से रोकी की गई थी. इस ट्रेन को गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी देरी हुई है.
  • ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस दिल्ली स्टेशन पर सुबह 7:30 बजे से रोकी गई थी.
  • ट्रेन संख्या 63598 आसनसोल रांची मेमो पैसेंजर झालदा स्टेशन पर 10:10 शुरू की गई थी.
  • ट्रेन संख्या 18113 टाटा रांची एक्सप्रेस मुरी स्टेशन में 11:17 शुरू की गई थी.
  • ट्रेन संख्या 18606 जयनगर रांची एक्सप्रेस तुलिन स्टेशन पर 9:35 शुरू की गई थी.
  • ट्रेन संख्या 68035 टाटा हटिया पैसेंजर इलू स्टेशन पर 10:40 से रोकी गई थी.


हालांकि इस मार्ग पर रेल यातायात 10:10 से सुचारू रूप से शुरू हुई है .अधिकतर ट्रेनें विलंब से गंतव्य तक पहुंच रही हैं.

रांची: 8 फरवरी को सुबह मुरी-रांची सेक्शन के गौतम धारा और गंगा घाट स्टेशन के बीच मुरी से रांची की ओर आने वाली मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया. इससे रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ. लगातार कई ट्रेनें देरी से आ रही हैं. इसके साथ ही कई ट्रेनों के प्रभावित होने की सूचना है. इसको लेकर रांची रेल मंडल की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि मुरी-रांची सेक्शन में लगातार रेलवे परिचालन को लेकर परेशानियां सामने आ रही हैं. कुछ महीने पहले गरीब रथ ट्रेन से एक ट्रॉली टकरा गई थी, तो 2 दिन पहले जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन और मरम्मत के लिए पटरी पर रखी मशीन से जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस की टक्कर हो गई थी. हालांकि उस दौरान ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ. इसके बाद शनिवार की सुबह 6:15 पर मुरी-रांची सेक्शन में गौतमधारा-गंगा घाट स्टेशनों के बीच मुरी से रांची की ओर आने वाली गुड्स ट्रेन का इंजन फेल होने के कारण रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ. इससे 10 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होने की सूचना है.

ये भी पढ़ें- राजीव रंजन बने राज्य के नए महाधिवक्ता, झारखंड हाई कोर्ट में हैं वरिष्ठ वकील

यह ट्रेनें हुईं प्रभावित

  • ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा हटिया एक्सप्रेस गौतम धारा स्टेशन पर सुबह 6:35 से रोकी गई थी.
  • ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस गौतमधारा स्टेशन पर सुबह 6:55 से रोकी गई थी.
  • ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस किता स्टेशन पर सुबह 7:00 बजे से रोकी गई थी.
  • ट्रेन संख्या 20840 नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस किता स्टेशन पर सुबह 8:00 बजे से रोकी की गई थी. इस ट्रेन को गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी देरी हुई है.
  • ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस दिल्ली स्टेशन पर सुबह 7:30 बजे से रोकी गई थी.
  • ट्रेन संख्या 63598 आसनसोल रांची मेमो पैसेंजर झालदा स्टेशन पर 10:10 शुरू की गई थी.
  • ट्रेन संख्या 18113 टाटा रांची एक्सप्रेस मुरी स्टेशन में 11:17 शुरू की गई थी.
  • ट्रेन संख्या 18606 जयनगर रांची एक्सप्रेस तुलिन स्टेशन पर 9:35 शुरू की गई थी.
  • ट्रेन संख्या 68035 टाटा हटिया पैसेंजर इलू स्टेशन पर 10:40 से रोकी गई थी.


हालांकि इस मार्ग पर रेल यातायात 10:10 से सुचारू रूप से शुरू हुई है .अधिकतर ट्रेनें विलंब से गंतव्य तक पहुंच रही हैं.

Intro:रांची।

8 फरवरी को सुबह मुरी- रांची सेक्शन के गौतम धारा और गंगा घाट स्टेशनों के बीच मुरी से रांची की ओर आने वाली माल ट्रेन का इंजन फेल होने के कारण इस मार्ग की रेल यातायात काफी प्रभावित हुई है .लगातार कई ट्रेनें देरी से आ रही है और भी ट्रेनों के प्रभावित होने की सूचना आ रही है. इसके संबंध में रांची रेल मंडल द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है.


Body:गौरतलब है कि मुरी रांची सेक्शन में लगातार रेलवे परिचालन को लेकर परेशानियां सामने आ रही है .कुछ माह पूर्व गरीब रथ ट्रेन से एक ट्रॉली टकरा गई थी .तो 2 दिन पूर्व जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन और पटरी मरम्मत के लिए पटरी पर रखें मशीन के साथ टक्कर हो गई थी. हालांकि उस दौरान ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं हुई थी. लेकिन फिर भी परेशानियां कम नहीं हो रही है .शनिवार की सुबह 6:15 में मुरी रांची सेक्शन में गौतम धारा गंगा घाट स्टेशनों के बीच मुरी से रांची की ओर आने वाली गुड्स ट्रेन का इंजन फेल होने के कारण रेल यातायात काफी प्रभावित हुई है .10 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होने की सूचना है.


Conclusion:यह ट्रेनें हुई प्रभावित.


ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा हटिया एक्सप्रेस गौतम धारा स्टेशन पर सुबह 6:35 से रोकी गई थी.

ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस गौतमधारा स्टेशन पर सुबह 6:55 से रोकी गई थी.

ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस किता स्टेशन पर सुबह 7:00 बजे से रोकी गई थी.

ट्रेन संख्या 20840 नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस किता स्टेशन पर सुबह 8:00 बजे से रोकी की गई थी. इस ट्रेन को गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी देरी हुई है.

ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस दिल्ली स्टेशन पर सुबह 7:30 बजे से रोकी गई थी.

ट्रेन संख्या 63598 आसनसोल रांची मेमो पैसेंजर झालदा स्टेशन पर 10:10 शुरू की गई थी.

ट्रेन संख्या 18113 टाटा रांची एक्सप्रेस मुरी स्टेशन में 11:17 शुरू की गई थी.

ट्रेन संख्या 18606 जयनगर रांची एक्सप्रेस तुलिन स्टेशन पर 9:35 शुरू की गई थी.

ट्रेन संख्या 68035 टाटा हटिया पैसेंजर इलू स्टेशन पर 10:40 से रोकी गई थी.


हालांकि इस मार्ग की रेल यातायात 10:10 से सुचारू रूप से शुरू हुई है .अधिकतर ट्रेनें विलंब से गंतव्य तक पहुंच रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.