रांचीः झारखंड पुलिस सेवा के चार डीएसपी स्तर के अधिकारी जल्द ही आईपीएस में प्रोन्नत होंगे. जानकारी के अनुसार जेपीएससी के दूसरे बैच को लेकर चल रहे सीबीआई जांच में जिन चार पुलिस अफसरों के खिलाफ कोई मामला नहीं बन रहा, उन्हें प्रोन्नति दी जाएगी.
इन अफसरों को मिलेगा प्रमोशनः मिली जानकारी के अनुसार, डीएसपी विजय आशीष कुजूर, सादिक हसन रिजवी, अरविंद सिंह और विकास पांडेय को एएसपी और एसपी रैंक में एक ही बार में प्रोन्नति दी जाएगी. गृह विभाग के द्वारा जल्द ही इस संबंध में यूपीएससी को पत्र भेज दिया जाएगा. राज्य में वर्तमान में राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस में प्रोन्नति के 24 पद हैं. वर्तमान में 2017-18 में हुई रिक्तियों के आलोक में अधिकारियों को प्रोन्नति दी जाएगी.
डीएसपी के खाली हुए 50 से अधिक पदों पर प्रमोशन की फिट लिस्ट हो रही तैयारः गौरतलब है कि झरखंड में डीएसपी के 50 से अधिक पद रिक्त हैं. इन पदों पर रिक्ति भरी जा सके, इसके लिए 269 पुलिस इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों की एसीआर और उनके संबंध में मनोनयन रिपोर्ट डीआईजी स्तर के अधिकारियों से मांगी गई है. मनोनयन रिपोर्ट मिलने के बाद वरीयता के आधार पर फिटलिस्ट से इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को प्रोन्नति दी जाएगी.
झारखंड में पुलिस अफसरों को जल्द मिलेगा प्रमोशन, चार डीएसपी बनेंगे IPS - ranchi news
झारखंड पुलिस के चार डीएसपी स्तर के अधिकारी जल्द ही आईपीएस बन जाएंगे. इसके लिए जल्द ही यूपीएससी को पत्र भेज दिया जाएगा.
रांचीः झारखंड पुलिस सेवा के चार डीएसपी स्तर के अधिकारी जल्द ही आईपीएस में प्रोन्नत होंगे. जानकारी के अनुसार जेपीएससी के दूसरे बैच को लेकर चल रहे सीबीआई जांच में जिन चार पुलिस अफसरों के खिलाफ कोई मामला नहीं बन रहा, उन्हें प्रोन्नति दी जाएगी.
इन अफसरों को मिलेगा प्रमोशनः मिली जानकारी के अनुसार, डीएसपी विजय आशीष कुजूर, सादिक हसन रिजवी, अरविंद सिंह और विकास पांडेय को एएसपी और एसपी रैंक में एक ही बार में प्रोन्नति दी जाएगी. गृह विभाग के द्वारा जल्द ही इस संबंध में यूपीएससी को पत्र भेज दिया जाएगा. राज्य में वर्तमान में राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस में प्रोन्नति के 24 पद हैं. वर्तमान में 2017-18 में हुई रिक्तियों के आलोक में अधिकारियों को प्रोन्नति दी जाएगी.
डीएसपी के खाली हुए 50 से अधिक पदों पर प्रमोशन की फिट लिस्ट हो रही तैयारः गौरतलब है कि झरखंड में डीएसपी के 50 से अधिक पद रिक्त हैं. इन पदों पर रिक्ति भरी जा सके, इसके लिए 269 पुलिस इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों की एसीआर और उनके संबंध में मनोनयन रिपोर्ट डीआईजी स्तर के अधिकारियों से मांगी गई है. मनोनयन रिपोर्ट मिलने के बाद वरीयता के आधार पर फिटलिस्ट से इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को प्रोन्नति दी जाएगी.