रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन जहां सदन के अंदर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं सदन के बाहर बहरागोड़ा के पूर्व विधायक दिनेश षाड़ंगी प्रदर्शन करते नजर आए. उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर सदन के बाहर धरना दिया.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का मानसून सत्रः दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
दिनेश षाड़ंगी का सदन के बाहर धरना
सदन के बाहर धरना पर बैठे पूर्व विधायक दिनेश षाड़ंगी ने धरना देकर सरकार से कई मांगें की हैं. उन्होंने वित्त रहित शिक्षा नीति को झारखंड के माथे पर कलंक बताते हुए उसे समाप्त करने की मांग की और कहा कि अल्पसंख्यक विद्यालयों की तर्ज पर सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन राशि अनुदान के रूप में दी जाए. उन्होंने पूर्व विधायकों की गंभीर बीमारी चिकित्सा की प्रतिपूर्ति राशि में कटौती को अविलंब समाप्त कर पूर्ण राशि के भुगतान की मांग की. चाकुलिया बुड़ामारा रेलवे लाइन के लिए झारखंड में पड़ने वाले 35 किलोमीटर रेलवे लाइन के लिए निशुल्क जमीन स्वीकृत कर केंद्र सरकार को देने की मांग की है.
जनहित के लिए धरना
धरना पर बैठे दिनेश षाड़ंगी ने कहा कि वे जनहित के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं और राज्य सरकार को इस पर गंभीर होने की जरूरत है. पूर्व विधायक के धरना को बीजेपी का भी समर्थन मिला और बाबूलाल मरांडी, अनंत ओझा सहित कई बीजेपी विधायक भी धरना में शामिल हुए. बाद में संसदीय कार्य मंत्री के आश्वासन पर उन्होंने धरना को समाप्त कर दिया है.
सदन की कार्यवाही स्थगित
बता दें कि झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की आज से शुरुआत हुई. इस बार सत्र के दौरान 5 कार्यदिवस होंगे. जिसमें सदन में अनुपूरक बजट समेत कई विधेयक पेश किए जाएंगे. सत्र के पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.