ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री एनोस एक्का समेत सात लोगों को 7-7 साल की सजा, 50-50 लाख का जुर्माना - सीबीआई कोर्ट रांची

सीबीआई कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले एनोस एक्का सहित सातों आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुनाई है. एनोस एक्का, उनकी पत्नी और भाई समेत सात लोग शामिल हैं. कोर्ट ने 50-50 लाख का जुर्माना भी लगाया है.

Former minister Enos Ekka sentenced, former minister Enos Ekka, CBI Court Ranchi, disproportionate assets case, पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सजा, पूर्व मंत्री एनोस एक्का, सीबीआई कोर्ट रांची, आय से अधिक संपत्ति का मामला
पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सजा
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 4:58 PM IST

रांची: पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सीबीआई कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है. सीबीआई के विशेष जज एके मिश्र की कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा सुनाई है. लगभग 16.83 करोड़ का है मामला.

देखें पूरी खबर

आय से अधिक संपत्ति का है मामला

एनोस एक्का से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का समेत सभी को सात-सात साल और 50-50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. लगभग 16.82 करोड़ रुपए के अवैध संपत्ति अर्जित करने का मामला है.

ये भी पढ़ें- बाघिन की मौत पर मचने लगा बवाल, सरयू राय ने उठाए सवाल, पीटीआर ने दी सफाई

पत्नी, भाई समेत परिवार के सदस्यों को सजा

पत्नी मेनन एक्का, भाई गिदीयन एक्का, रिश्तेदार रोशन मींज, दीपक लकड़ा, जय कांत बाड़ा और इब्राहिम एक्का शामिल हैं. मामले में सीबीआई की विशेष न्यायालय ने 12 फरवरी को दोनों पक्षों के अंतिम बहस सुनने के बाद फैसले के लिए 25 फरवरी की तारीख मुकर्रर की थी.

Former minister Enos Ekka sentenced, former minister Enos Ekka, CBI Court Ranchi, disproportionate assets case, पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सजा, पूर्व मंत्री एनोस एक्का, सीबीआई कोर्ट रांची, आय से अधिक संपत्ति का मामला
कोर्ट में एनोस एक्का

यहां की संपत्ति भी होगी जब्त

वहीं, सीबीआई की अदालत ने रांची, गुड़गांव सहित जलपाईगुड़ी में एनोस एक्का के संपत्ति को भी जब्त करने का निर्देश दिया है. सीबीआई ने 10 अगस्त 2010 में आरसी 4 ए/2010 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- 40 मिनट तक पलामू में टूटा कुदरत का कहर, ओलावृष्टि में करोड़ों की फसल बर्बाद

दो चार्जशीट

बता दें कि अदालत में दो चार्जशीट 11 दिसंबर 2012, 27 जनवरी 2012 को दाखिल की गई थी. 23 अगस्त 2012 को आरोप गठित हुआ था, इसी मामले में एनोस एक्का ने खुद को सरेंडर किया था. मामले में सीबीआई की ओर से 158 गवाह प्रस्तुत किए गए थे. एनोस एक्का ने बचाव पक्ष में 140 गवाहों को अदालत में पेश किया था. पारा शिक्षक हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री एनोस एक्का को हाई कोर्ट ने साशर्त जमानत की सुविधा दी है. उनके जेल में रहते हुए मामले को सीबीआई ने टेकओवर किया था.

रांची: पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सीबीआई कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है. सीबीआई के विशेष जज एके मिश्र की कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा सुनाई है. लगभग 16.83 करोड़ का है मामला.

देखें पूरी खबर

आय से अधिक संपत्ति का है मामला

एनोस एक्का से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का समेत सभी को सात-सात साल और 50-50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. लगभग 16.82 करोड़ रुपए के अवैध संपत्ति अर्जित करने का मामला है.

ये भी पढ़ें- बाघिन की मौत पर मचने लगा बवाल, सरयू राय ने उठाए सवाल, पीटीआर ने दी सफाई

पत्नी, भाई समेत परिवार के सदस्यों को सजा

पत्नी मेनन एक्का, भाई गिदीयन एक्का, रिश्तेदार रोशन मींज, दीपक लकड़ा, जय कांत बाड़ा और इब्राहिम एक्का शामिल हैं. मामले में सीबीआई की विशेष न्यायालय ने 12 फरवरी को दोनों पक्षों के अंतिम बहस सुनने के बाद फैसले के लिए 25 फरवरी की तारीख मुकर्रर की थी.

Former minister Enos Ekka sentenced, former minister Enos Ekka, CBI Court Ranchi, disproportionate assets case, पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सजा, पूर्व मंत्री एनोस एक्का, सीबीआई कोर्ट रांची, आय से अधिक संपत्ति का मामला
कोर्ट में एनोस एक्का

यहां की संपत्ति भी होगी जब्त

वहीं, सीबीआई की अदालत ने रांची, गुड़गांव सहित जलपाईगुड़ी में एनोस एक्का के संपत्ति को भी जब्त करने का निर्देश दिया है. सीबीआई ने 10 अगस्त 2010 में आरसी 4 ए/2010 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- 40 मिनट तक पलामू में टूटा कुदरत का कहर, ओलावृष्टि में करोड़ों की फसल बर्बाद

दो चार्जशीट

बता दें कि अदालत में दो चार्जशीट 11 दिसंबर 2012, 27 जनवरी 2012 को दाखिल की गई थी. 23 अगस्त 2012 को आरोप गठित हुआ था, इसी मामले में एनोस एक्का ने खुद को सरेंडर किया था. मामले में सीबीआई की ओर से 158 गवाह प्रस्तुत किए गए थे. एनोस एक्का ने बचाव पक्ष में 140 गवाहों को अदालत में पेश किया था. पारा शिक्षक हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री एनोस एक्का को हाई कोर्ट ने साशर्त जमानत की सुविधा दी है. उनके जेल में रहते हुए मामले को सीबीआई ने टेकओवर किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.