रांची: राष्ट्रीय जनता दल का 24 वां स्थापना दिवस झारखंड आरजेडी प्रदेश कार्यालय में मनाया गया. इस दौरान लालू प्रसाद यादव की विचारधारा से जुड़े आरजेडी के पूर्व महासचिव विनोद सिंह लालू यादव के प्रति अपनी अटूट विश्वास जताते हुए चालीसा छपवा कर आरजेडी कार्यालय पहुंचे, लेकिन आरजेडी में उन्हें तवज्जो नहीं दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें राष्ट्रीय जनता दल में दोबारा सदस्यता दिलाने के लिए बुलाया था, लेकिन उनका सदस्यता नहीं कराया गया. जिसके बाद आरजेडी के पूर्व महासचिव विनोद सिंह मायूस हो गए.
राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व महासचिव विनोद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में सदस्यता दिलाने के लिए उनकी पूर्व में ही वार्ता बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हो चुकी थी. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने उन्हें स्थापना दिवस दिन सदस्यता दिलाने के लिए बुलाया था. विनोद सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को मानते हुए कोरोना काल में गरीबों के बीच लगातार लालू आहार बांटने का काम कर रहे हैं. साथ ही रविवार को लालू यादव के नाम चालीसा छपवा कर लोगों के बीच बांटने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- देवघरः शिवगंगा के चारों घाट सील, श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी
इन सब काम के बावजूद उन्हें पार्टी में जगह नहीं दी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि शुरू से ही लालू प्रसाद यादव के आदर्शों को मानते हुए चले आ रहे हैं. पार्टी में रहे या ना रहे हैं वह हमेशा लालू प्रसाद यादव के विचारधारा के साथ जुड़े रहेंगे और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. पूर्व प्रदेश महासचिव विनोद सिंह को पार्टी के विरुद्ध नारेबाजी करने को लेकर पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है. जिस पर उन्होंने कहा कि पार्टी में बैठे कुछ लोगों ने षड्यंत्र कर उन्हें पार्टी में दोबारा शामिल होने दे रहे हैं.