धनबाद: रघुकुल के छोटे नवाब और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य पर गाली गलौज मारपीट के साथ कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है. मंगलवार को पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के ऊपर बीसीसीएल के पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक एसएस दास ने दौरान गाली गलौज, मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. कहा जा रहा है कि एकलव्य सिंह अपने समर्थकों के साथ विस्थापितों की समस्या को लेकर बातचीत करने महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: धनबाद पुलिस ने हत्याकांड के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध संबंध में हुआ था कत्ल
जानकारी के अनुसार, जब पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य बीसीसीएल के पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक एसएस दास के ऑफिस पहुंचे थे जहां वे विस्थापितों की समस्या पर बात कर रहे थे. इसी दौरान कॉन्फ्रेंस हॉल में जमसं बच्चा गुट के नेताओं ने जमकर हंगामा किया. नेताओं ने भौरा 12 नंबर के विस्थापितों का मुआवजा और पुनर्वास में विलंब होने का कारण प्रबंधन से पूछा. इस पर महाप्रबंधक एसएस दास ने नेताओं से कहा कि 12 नंबर में 27 लोगों ने अभी तक अपना आधारकार्ड जमा नहीं कराया है. जिससे फाइल मुख्यालय नहीं भेजा जा रहा है. आधार कार्ड जमा होते ही मुआवजा भुगतान के लिए संचिका कोयला भवन भेज दिया जाएगा.
एसएस दास के जवाब पर नेताओं ने कहा कि जिन लोगों के पूरे कागजात जमा हैं, वैसे लोगों की सूची मुआवजे के लिए कोयला भवन भेजा जाए, लेकिन जीएम ने इसे मानने से साफ इंकार कर दिया. कहा कि सूची एक साथ मुख्यालय भेजा जाएगा. इसी बात पर धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह जीएम पर आग बबूला हो गए और गाली गलौज करने लगे. उसके बाद एकलव्य ने पानी की बोतल जीएम पर फेंक दी. यही नहीं एकलव्य ने जूस से भरा गिलास कॉन्फ्रेंस हॉल के 48 इंच का एलसीडी पर फेंक दिया.
जाते जाते एकलव्य ने धमकी दी कि जबतक उनके बंगले पर आकर माफी नहीं मांगोगे, तबतक पूर्वी झरिया क्षेत्र के सभी आउटसोर्सिंग परियोजना बंद रहेगा. वार्ता में एजीएम एस चटर्जी, पीओ पंकज कुमार, एपीएम आशीष मिश्रा, सोनू कुमार, रामचन्द्र पासवान, नेताओं में मृणालकान्त उर्फ मल्लू सिंह, सुबोध सिंह, शिव प्रकाश सिंह, पूर्व पार्षद चंदन महतो सहित अन्य लोग थे. बाद में एकलव्य के आदेश पर यूनियन समर्थकों ने भौरा साउथ कोलियरी के फोर ए और सुदामडीह एएसपी कोलियरी के फायर जीटीएस आउटसोर्सिंग परियोजना में काम बंद करवा दिया. इसके अलावा कोयला डिस्पैच भी ठप कर दिया.