ETV Bharat / city

लोहरदगा संप्रादायिक हिंसा में घायल हुए लोगों से मिले बाबूलाल मरांडी, प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप

लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा में घायल हुए लोगों का इलाज रिम्स में चल रहा है. घायलों का हालचाल जानने के लिए भाजपा के नेता रिम्स पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी रिम्स पहुंचे.

ranchi news
babulal marandi in rims
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 1:53 PM IST

रांची: लोहरदगा में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence in Lohardaga) में घायल लोगों को इलाज के लिए रिम्स लाया गया है. घायलों को देखने भाजपा के नेता लगातार रिम्स पहुंच रहे हैं. देर रात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने घायलों से मुलाकात की. वहीं सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी घायलों का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की वास्तविक जानकारी भाजपा प्रदेश टीम के द्वारा ली जा रही है. भाजपा के कुछ सदस्य लोहरदगा भी जाएंगे और वहां पर वास्तविकता को जानकर सरकार से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें: लोहरदगा में इंटरनेट सेवा बंद, अतिरिक्त बल की तैनाती

घायलों का हालचाल जानने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जुलूस के दौरान जो घटना हुई है, वह दुखद है. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग पूजा-पाठ और रामनवमी जैसे त्योहार में विघ्न डालते हैं, वैसे लोगों की मनसा कहीं से भी सही नहीं है. यदि वैसे लोगों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द नहीं होती है, तो आने वाले समय में इस तरह की समस्या फिर से देखने को मिल सकती है.

रिम्स में बाबूलाल मरांडी ने घायलों से की मुलाकात

वहीं उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोहरदगा में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. ऐसे में रामनवमी को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरुरत थी. त्योहार के लिए सभी को पहले ही सचेत कर दिया गया था. उसके बावजूद उपद्रवियों के द्वारा इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया है. इससे साफ है कि प्रशासन ने लापरवाही बरती है. इसी लापरवाही की वजह से इस तरह की घटना हुई है.

रांची: लोहरदगा में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence in Lohardaga) में घायल लोगों को इलाज के लिए रिम्स लाया गया है. घायलों को देखने भाजपा के नेता लगातार रिम्स पहुंच रहे हैं. देर रात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने घायलों से मुलाकात की. वहीं सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी घायलों का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की वास्तविक जानकारी भाजपा प्रदेश टीम के द्वारा ली जा रही है. भाजपा के कुछ सदस्य लोहरदगा भी जाएंगे और वहां पर वास्तविकता को जानकर सरकार से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें: लोहरदगा में इंटरनेट सेवा बंद, अतिरिक्त बल की तैनाती

घायलों का हालचाल जानने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जुलूस के दौरान जो घटना हुई है, वह दुखद है. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग पूजा-पाठ और रामनवमी जैसे त्योहार में विघ्न डालते हैं, वैसे लोगों की मनसा कहीं से भी सही नहीं है. यदि वैसे लोगों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द नहीं होती है, तो आने वाले समय में इस तरह की समस्या फिर से देखने को मिल सकती है.

रिम्स में बाबूलाल मरांडी ने घायलों से की मुलाकात

वहीं उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोहरदगा में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. ऐसे में रामनवमी को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरुरत थी. त्योहार के लिए सभी को पहले ही सचेत कर दिया गया था. उसके बावजूद उपद्रवियों के द्वारा इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया है. इससे साफ है कि प्रशासन ने लापरवाही बरती है. इसी लापरवाही की वजह से इस तरह की घटना हुई है.

Last Updated : Apr 11, 2022, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.