रांची: विश्वविद्यालय रांची के पूर्व कुलपति डॉ. शीन अख्तर का कोरोना से निधन हो गया. रांची के रिम्स में वो अपना इलाद करवा रहे थे.
ये भी पढ़ें- मधुपुर विधानसभा उपचुनावः मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, प्रत्याशियों की कराई गई कोरोना जांच
डॉ. शीन अख्तर रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति के साथ-साथ प्रतिकुलपति भी रह चुके हैं. उनके निधन पर शिक्षा जगत में शोक की लहर है. इसके साथ ही रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने शोक व्यक्त किया है. कुछ दिन पहले ही एलएन भगत की मृत्यु कोरोना संक्रमित होने के बाद हो गई थी. एलएन भगत भी रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके थे.
विश्वविद्यालय में पढ़ाई बाधित
अब तक रांची विश्वविद्यालय के 2 पूर्व कुलपतियों के आलावा 7 कर्मचारियों की मौत कोरोना की वजह से हो गई है. इससे 20 से अधिक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हैं. फिलहाल विश्व विद्यालय में पठन-पाठन का काम बाधित है. वहीं, मुख्यालय में भी गतिविधि न के बराबर है. कोरोना वायरस के कारण रांची विश्वविद्यालय के तमाम कॉलेजों में व्यापक असर पड़ा है.