रांची: राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि इस आपदा में कोई भूखा न रहे. इसे राष्ट्रीय जनता दल सुनिश्चित कर रहा है. कोरोना वैश्विक महामारी के कारण जो विपदा आई है उससे निपटने का हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
इस कड़ी में रांची रिम्स में शहर और आसपास के क्षेत्रों के सभी गरीबों, असहायों और मजदूर भाइयों के लिए पक्के भोजन की व्यवस्था किया गया, जिसमें लगभग 450 से अधिक भाइयों बहनों को भोजन कराया गया है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से गरीब मजदूर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ं: झारखंड से तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 150 लोग क्वॉरेंटाइन, बाकियों की खोजबीन जारी
राजद के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पहले ही अपनी ओर से 25 लाख रुपए का सहयोग राशि झारखंड सरकार को कोरोना वायरस से पीड़ितों के इलाज के लिए दे चुके हैं. झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार श्रम मंत्री माननीय सत्यानंद भोक्ता ने यह निर्णय लिया है कि राज्य के हर पंचायत में पंचायत स्तर पर गरीबों को दोपहर का भोजन निशुल्क कराने की व्यवस्था की जाएगी.