रांची: राजद सुप्रीमो लालू यादव रांची आने वाले हैं. रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत 15 फरवरी को फैसला सुनाने वाली है. इस दिन लालू यादव को सशरीर कोर्ट में उपस्थित रहना है. जिस मामले में फैसला आना है, वह डोरंडा कोषागार से जुड़ा हुआ है. इस मामले में 139.35 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी. राजद के सूत्रों ने बताया कि लालू यादव 14 फरवरी को ही रांची आ जाएंगे या फिर सुबह के विमान से 15 फरवरी को आएंगे, यह अब तक क्लियर नहीं हुआ है. 10 फरवरी को पटना में राष्ट्रीय जनता दल के अधिवेशन के दौरान उनके आने का शेड्यूल क्लियर हो पाएगा. वैसे झारखंड में पार्टी के नेताओं ने उनके आगमन को लेकर अपने तरीके से तैयारी शुरू कर दी है.
पिछले साल अप्रैल महीने में उन्हें झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. तब वह दिल्ली के एम्स में इलाजरत थे. दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में 19 मार्च 2018 से जेल में बंद थे. उन्हें सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने सात-सात साल की सजा सुनाई थी. आधी सजा पूरी करने के आधार पर उन्हें जमानत मिली. झारखंड में लालू यादव पर चारा घोटाला के कुल पांच मामले हैं. इनमें से चाईबासा के दो, दुमका का एक और देवघर का एक मामला है. इन चारों मामलों में उन्हें सजा हो चुकी है. दुमका कोषागार मामले में उन्हें अधिकतम 7 साल की सजा हुई थी. डोरंडा कोषागार से जुड़ा यह पांचवां मामला है, जिसमें फैसला आना है.
ये भी पढ़ें: लालू यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें, डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को फैसला
दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजा मिलने के बाद लालू यादव कुछ दिन तक ही रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में रहे थे. उन्हें हार्ट, किडनी और शुगर की बीमारी है. उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में लंबे समय तक रखा गया था. बाद में उन्हें रिम्स निदेशक के बंगला में भी रखा गया था, जो कई वजहों से सुर्खियों में भी रहा था.