ETV Bharat / city

रांची जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे 5 कैदी रिहा, अब परिवार के साथ बिताएंगे जीवन - रांची की खबर

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में उम्र कैद की सजा काट रहे 5 कैदियों को रिहा किया गया. झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद के निर्देश पर हत्या के जुर्म में सजा काट रहे कैदियों को रिहा किया गया है.

author img

By

Published : May 22, 2022, 6:52 AM IST

रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से शनिवार को पांच कैदियों को रिहा कर दिया गया. रिहा किए गए सभी कैदी उम्र कैद की सजा काट रहे थे. झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद के निर्देश पर पांचों को जेल से रिहा किया गया. जेल से रिहा किए गए सभी कैदी हत्या के जुर्म में सजा काट रहे थे.

दो कैदी को को अपना घर याद नहीं: झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद के निर्देश पर शनिवार को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में सजा काट रहे पांच कैदियों को रिहा कर दिया गया है. रिहा होने वाले में चायबासा के मनेया गागराई और बिजला तिग्गा भी शामिल थे. दोनों कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. 14 साल सजा काटने के बाद मनेया और बिजला का स्वस्थ्य खराब हो चुका था. 75 वर्षीय मनेया को तो अपना घर तक याद नहीं था.

कैदियों को घर तक पहुंचाने के निर्देश: यहां तक कि दोनो की हालत ऐसी थी कि वे चल-फिर भी नहीं पा रहा थे. जब उसे जेल से बाहर निकाला गया तो वह खुद से खड़ा नहीं हो पाए. दोनों की हालत देखकर जेल अधीक्षक हामिद अंसारी ने उसे घर पहुंचाने का निर्देश जेलर को दिया. उन्होंने मनेया व बिजला के साथ एक-एक सिपाही को तैनात कर दिया. उन्हे निर्देश दिया गया कि वह उन्हे घर पहुंचाकर ही आए. इसके बाद शाम में सिपाही मनेया को चायबासा व बिजला को लापुंग लेकर निकल गया.

8 कैदियों को रिहा करने का आदेश: झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद ने आठ कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है. इसमें तीन कैदियों ने जुर्माने की रकम नहीं भरी थी. इस वजह से उन्हें रिहा नहीं किया गया. शनिवार को पांच कैदियों को पहले आर्ट ऑफ लिविंग के कॉर्डिनेटर पीएन सिंह द्वारा काउंसिलिंग की गई. इसके बाद फूल-माला पहनाकर उन्हें रिहा किया गया.साथ ही उन्हें उपहार के रूप में गणेश जी की मूर्ति दी गई. मौके पर काराधीक्षक हामिस अख्तर, कारापाल मोहम्मद नसीम समेत अन्य लोग शामिल थे.

इन कैदियों को किया गया रिहा: जेल से जिन 5 कैदियों को रिहा किए गए उनमें चाईबासा के मनेया गागराई, लापुंग के बिजला तिग्गा, कोलेबिरा के मंगल समद, सिमडेगा के मैनुअल एक्का और कंदन सोरेन उर्फ रूपचंद शामिल हैं. रिहा हुए सभी कैदी 2008 से जेल में सटा काट रहे थे.

रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से शनिवार को पांच कैदियों को रिहा कर दिया गया. रिहा किए गए सभी कैदी उम्र कैद की सजा काट रहे थे. झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद के निर्देश पर पांचों को जेल से रिहा किया गया. जेल से रिहा किए गए सभी कैदी हत्या के जुर्म में सजा काट रहे थे.

दो कैदी को को अपना घर याद नहीं: झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद के निर्देश पर शनिवार को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में सजा काट रहे पांच कैदियों को रिहा कर दिया गया है. रिहा होने वाले में चायबासा के मनेया गागराई और बिजला तिग्गा भी शामिल थे. दोनों कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. 14 साल सजा काटने के बाद मनेया और बिजला का स्वस्थ्य खराब हो चुका था. 75 वर्षीय मनेया को तो अपना घर तक याद नहीं था.

कैदियों को घर तक पहुंचाने के निर्देश: यहां तक कि दोनो की हालत ऐसी थी कि वे चल-फिर भी नहीं पा रहा थे. जब उसे जेल से बाहर निकाला गया तो वह खुद से खड़ा नहीं हो पाए. दोनों की हालत देखकर जेल अधीक्षक हामिद अंसारी ने उसे घर पहुंचाने का निर्देश जेलर को दिया. उन्होंने मनेया व बिजला के साथ एक-एक सिपाही को तैनात कर दिया. उन्हे निर्देश दिया गया कि वह उन्हे घर पहुंचाकर ही आए. इसके बाद शाम में सिपाही मनेया को चायबासा व बिजला को लापुंग लेकर निकल गया.

8 कैदियों को रिहा करने का आदेश: झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद ने आठ कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है. इसमें तीन कैदियों ने जुर्माने की रकम नहीं भरी थी. इस वजह से उन्हें रिहा नहीं किया गया. शनिवार को पांच कैदियों को पहले आर्ट ऑफ लिविंग के कॉर्डिनेटर पीएन सिंह द्वारा काउंसिलिंग की गई. इसके बाद फूल-माला पहनाकर उन्हें रिहा किया गया.साथ ही उन्हें उपहार के रूप में गणेश जी की मूर्ति दी गई. मौके पर काराधीक्षक हामिस अख्तर, कारापाल मोहम्मद नसीम समेत अन्य लोग शामिल थे.

इन कैदियों को किया गया रिहा: जेल से जिन 5 कैदियों को रिहा किए गए उनमें चाईबासा के मनेया गागराई, लापुंग के बिजला तिग्गा, कोलेबिरा के मंगल समद, सिमडेगा के मैनुअल एक्का और कंदन सोरेन उर्फ रूपचंद शामिल हैं. रिहा हुए सभी कैदी 2008 से जेल में सटा काट रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.