रांची: बीआईटी मेसरा में एआईसीटीई अटल अकादमी के अंतर्गत पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 15 से अधिक राज्यों के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं.
9 जनवरी तक कार्यक्रम
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर बीआईटी मेसरा चरणबद्ध तरीके से काम कर रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर बीआईटी में अटल अकादमी के अंतर्गत पांच दिवसीय संकाय संवर्धन कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम 9 जनवरी तक चलेगी.
ये भी पढ़े- कांग्रेस नेताओं ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, उल्लेखनीय कार्यो के लिए दी बधाई
प्रतिभागियों ने रखे अपने अपने विचार
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में देश के 15 राज्यों से अधिक विभिन्न उच्च शिक्षा मुहैया कराने वाले संस्थानों के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं और एक दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. कार्यक्रम के पहले दिन शिक्षण अधिगम परिवेश में व्यक्तिगत प्रभावशीलता और तनाव प्रबंधन के लिए क्षमता निर्माण विषय पर व्याख्यान हुआ. इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार भी रखें. विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के विशेषज्ञ प्रोफेसरों की ओर से भी ध्यान दिया गया.