ETV Bharat / city

बिहार विधानसभा चुनावः पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन, जानें किस सीट पर मतदान का क्या है समय

पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. शाम 5 बजे चुनावी शोर थम जाएगा. 28 को 71 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं. बिहार विधानसभा की कुछ सीटें नक्सल प्रभावित इलाकों में आतीं है. जहां चुनाव आयोग ने जल्दी मतदान कराने का फैसला लिया है. जबकि 35 विधानसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा. अपनी विधानसभा में चुनाव का वक्त जानें -

bihar assembly election 2020
बिहार विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 8:26 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन. सभी प्रत्याशी आज शाम 5 बजे तक प्रचार कर सकते हैं. 71 विधानसभा सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है. मतदान को लेकर प्रशासन की तैयारी अंतिम दौर में है.

28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए कुल 1,066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान शुरू होने का वक्त सुबह 7 बजे है, लेकिन अलग-अलग इलाकों में मतदान खत्म होने का समय चुनाव आयोग ने अलग-अलग तय किया है.

36 विधानसभा सीटों पर जल्द खत्म होगा मतदान
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहले चरण की 4 सीट पर सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान होगा. वहीं, 27 सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की पांच सीट पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. शेष 35 सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता वोट डाल पाएंगे. पहले चरण की 14 सीट पिछड़ी और अति पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण में चैनपुर, नवीनगर, कुटंबा के साथ जमुई जिले की कई सीट नक्सल प्रभावित इलाके में हैं

मतदान का समयविधानसभा सीट पर चुनाव
सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान 4
सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान 27
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान 5
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक इन क्षेत्रों में होंगे मतदान 36
  • सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक यहां होगा मतदान
चैनपुर
नवीनगर
कुटुंबा
रफीगंज
  • सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक यहां मतदान
कटोरिया
बेलहर
तारापुर
मुंगेर
जमालपुर
सूर्यगढ़ा
मसौढ़ी(सुरक्षित)
पालीगंज
चिनारी
सासाराम
काराकाट
गोह
ओबरा
औरंगाबाद
गरूआ
शेरघाटी
इमामगंज
बाराचट्टी
बोधगया
टिकारी
रजौली
गोविंदपुर
सिकंदरा
जमुई
झाझा
चकाई
  • सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक यहां मतदान
अरवल
कुर्था
जहानाबाद
घोसी
मखदुमपुर
  • सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक इन क्षेत्रों में मतदान
कहलगांव सुल्तानगंज अमरपुर धौरैया बांका लखीसराय
शेखपुरा बरबीघा मोकामा बाढ़ बिक्रम
संदेश बड़हरा आरा अगियांव तरारी
जगदीशपुर शाहपुर ब्रह्मपुरा बक्सर डुमरांव
राजपुर रामगढ़ मोहनिया भभुआ करगहर
दिनारा नोखा डेहरी गया टाउन बेलागंज
अतरी वजीरगंज हिसुआ नवादा वारसलीगंज

नक्सल प्रभावित इलाकों की हेलिकॉप्टर से निगरानी
दरअसल, सुरक्षा के मददे नजर प्रशासन ने सभी नक्सल प्रभावित विधान सभा क्षेत्रा में पर्याप्त बल की तैनाती की है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 24 घंटे कन्ट्रोल रूप की स्थापना की जा रही है. जो पोलिंग पार्टी के ईवीएम लेकर जाने के बाद से लगातार काम करना शुरू कर देगी. प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित इलाकों की मॉनिटरिंग के लिए 2 हेलिकाप्टर से निगरानी की जाएगी.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन. सभी प्रत्याशी आज शाम 5 बजे तक प्रचार कर सकते हैं. 71 विधानसभा सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है. मतदान को लेकर प्रशासन की तैयारी अंतिम दौर में है.

28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए कुल 1,066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान शुरू होने का वक्त सुबह 7 बजे है, लेकिन अलग-अलग इलाकों में मतदान खत्म होने का समय चुनाव आयोग ने अलग-अलग तय किया है.

36 विधानसभा सीटों पर जल्द खत्म होगा मतदान
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहले चरण की 4 सीट पर सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान होगा. वहीं, 27 सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की पांच सीट पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. शेष 35 सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता वोट डाल पाएंगे. पहले चरण की 14 सीट पिछड़ी और अति पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण में चैनपुर, नवीनगर, कुटंबा के साथ जमुई जिले की कई सीट नक्सल प्रभावित इलाके में हैं

मतदान का समयविधानसभा सीट पर चुनाव
सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान 4
सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान 27
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान 5
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक इन क्षेत्रों में होंगे मतदान 36
  • सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक यहां होगा मतदान
चैनपुर
नवीनगर
कुटुंबा
रफीगंज
  • सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक यहां मतदान
कटोरिया
बेलहर
तारापुर
मुंगेर
जमालपुर
सूर्यगढ़ा
मसौढ़ी(सुरक्षित)
पालीगंज
चिनारी
सासाराम
काराकाट
गोह
ओबरा
औरंगाबाद
गरूआ
शेरघाटी
इमामगंज
बाराचट्टी
बोधगया
टिकारी
रजौली
गोविंदपुर
सिकंदरा
जमुई
झाझा
चकाई
  • सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक यहां मतदान
अरवल
कुर्था
जहानाबाद
घोसी
मखदुमपुर
  • सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक इन क्षेत्रों में मतदान
कहलगांव सुल्तानगंज अमरपुर धौरैया बांका लखीसराय
शेखपुरा बरबीघा मोकामा बाढ़ बिक्रम
संदेश बड़हरा आरा अगियांव तरारी
जगदीशपुर शाहपुर ब्रह्मपुरा बक्सर डुमरांव
राजपुर रामगढ़ मोहनिया भभुआ करगहर
दिनारा नोखा डेहरी गया टाउन बेलागंज
अतरी वजीरगंज हिसुआ नवादा वारसलीगंज

नक्सल प्रभावित इलाकों की हेलिकॉप्टर से निगरानी
दरअसल, सुरक्षा के मददे नजर प्रशासन ने सभी नक्सल प्रभावित विधान सभा क्षेत्रा में पर्याप्त बल की तैनाती की है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 24 घंटे कन्ट्रोल रूप की स्थापना की जा रही है. जो पोलिंग पार्टी के ईवीएम लेकर जाने के बाद से लगातार काम करना शुरू कर देगी. प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित इलाकों की मॉनिटरिंग के लिए 2 हेलिकाप्टर से निगरानी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.